Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 2, 2021

टीबी हारेगा तो देश जीतेगा अभियान अंतर्गत रैली आयोजित


शिवपुरी- 
Tबी हारेगा तो देश जीतेगा अभियान अन्तर्गत जन आंदोलन रैली शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् एण्एलण् शर्मा और सिविल सर्जन डॉण्पीण्केण् खरे द्वारा जिला चिकित्सालय से किया गया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारम्भ होकर गुरुद्वारा चैराहा से माधव चैक होते हुये जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर एनटीईपी स्टाफए पीपीएसए के सदस्यए मंगलम संस्था के श्री कुक्कूजीए लायन्स क्लबए एएनएमटीसी की छात्रायेंए फिजीकल कॉलेज के श्री मोनु रजक का विशेष योगदान रहा। रैली के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान बताया गया कि दो सप्ताह से ज्यादा खांसीए बुखारए वजन कम होनाए भूख कम लगनाए छाती में दर्दए खांसी में खून आना टीण्बीण् के प्रमुख लक्षण है। शीघ्र ही अस्पताल में डीजीटल एक्सरे मशीन लगाई जायेगी। एक ही छत के नीचे सभी जांचए उपचार होगा। ब्ठछ।।ज्ए ज्तनछंज पहले से उपलब्ध एचआईव्ही शुगर ब्लड टेस्ट फ्री में उपलब्ध है। सभी प्रकार की टीबी की जांच ब्इदंज के द्वारा मात्र दो घंटे में निक्षय पोषण योजना में पाँच सौ रुपये प्रतिमाह डीवीटी से पैसे मरीज के खाते में पहुंचाये जाते हैं। अभी तक ढाई करो? रुपये बांटे गए है। इस क्षेत्र में पीपीएसए ;पेशेंट प्रोबाईडर सपोर्ट एजेंसीद्धए दीपक फाउंडेशन मध्यप्रदेश शासन द्वारा एनजीओ के रूप में काम कर रहा है। पीव्हीटी डॉक्टर के द्वारा देखे गये समस्त मरीजों की एचआईव्हीए शुगरए  ब्इदंज  और डीबीटी इत्यादि उनके द्वारा कराई जा रही है।

No comments:

Post a Comment