Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 5, 2021

पवा गौशाला पर पानी का संकट गहराया


गायों को नहीं मिल पा रहा पानी, नदी का पानी किसानों द्वारा पंप चलाने से सूखा


शिवपुरी। जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक पवा पर स्थित पवा गौशाला पर पानी का संकट गहरा गया है। यहां पर जो नदी है वहां पर किसानों के द्वारा खेती के लिए पंप चलाकर चोरी-छिपे पानी निकालने से इस नदी में पानी सूख गया। इसके चलते पवा गौशाला पर पानी का संकट बढ़ गया है। जैसे-जैसे गर्मी बड़ती जा रही है यह संकट और बढ़ रहा है। 

पवा गौशाला पर पहले जो ट्यूबवेल उसमें पानी कम हो गया है। साथ ही नदी में पानी सूखने से गायों को पानी नहीं मिल पा रहा है। गौशाला पर गहरा, पानी के संकट को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पशुपालन विभाग के उपसंचालक एमएस तमोरी और डॉ दीपांशु गुप्ता एवं डॉ बाथम को दी गई लेकिन समस्या का निदान अभी तक नहीं निकला है। गौशाला प्रबंधन समिति पानी की समस्या के कारण बहुत ही परेशानी का सामना कर रही है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यहां पर गौशाला के पशुओं के लिए पानी के आवश्यक इंतजाम किए जाएं।

No comments:

Post a Comment