Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 28, 2021

गिर्राजजी महाराज की कृपा से राधा रानी सेवा समिति शिवपुरी वालों का हुआ पांचवा भंडारा


मप्र शासन के राज्य मंत्री सुरेश राटखेड़ा भी हुए शामिल, बांटा प्रसाद

शिवपुरी-राधा रानी सेवा समिति शिवपुरी बालों की पंचम भंडारे में मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने ना केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि यहां आयोजित भण्डारे में शामिल होकर आमजन को प्रसाद भी बांटा और गिर्राजजी परिक्रमा पूर्ण करने के बाद भण्डारे का प्रसाद स्वयं ने भी ग्रहण किया। इस दौरान राज्यमंत्री रांठखेड़ा ने आयोजित भण्डारे में कार्य करने वाले सभी सदस्यों की हौंसला अफजाई करते हुए प्रसाद वितरण किया। राधा रानी सेवा समिति शिवपुरी वालों का पंचम भंडारा किया गया, जिसमें हर साल की तरह इस बार भी गिरिराज जी महाराज की दरबार में पहुंचकर पांचवा विशाल भंडारा किया गया। यहां भंडारा दिनांक 26 मार्च से लेकर 27 मार्च तक चला। इसमें सभी भक्तगण केशव सिंह तोमर, माताचरण, राजेंद्र पिपलोदा, गौरव गुप्ता, मनीष गोयल, ओमप्रकाश धाकड़, सत्येंद्र धाकड़, दौलत धाकड़, दीपक अग्रवाल, पवन जैन, राकेश राठौर, विष्णु अग्रवाल, सुनील जैन, भवन राठौर, दीपक प्रधान, दिव्यांश वर्मा, हरीश शिवहरे, नितिन गुप्ता, सुनील भाई आदि भक्त लोग सभी शिवपुरी के सभी सदस्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment