Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 18, 2021

माननीय न्यायालय के आदेश से व्यथित देंगे चुनौती : एड. पीयूष शर्मा


चैक बाउंस मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद एड.पीयूष शर्मा ने दिया जिला सयोजक पद से इस्तीफा

शिवपुरी-जिस प्रकार से मुझे एक षडयंत्र के तहत मनोज शर्मा श्रीधर को सुरक्षा बतौर दिए गए चेकों का दुरुपयोग भूमि क्रय-विक्रय के मामले में रामगोपाल ओझा के नाम से मिथ्या कहानी गढ़ कर इस घटना के लंबे समय बाद मुझसे और अधिक पैंसे ऐंठने के लिए उसने उस चैक को माननीय न्यायालय में लगाया और अदालत को गुमराह के आदेश कराया गया है, इन परिस्थितियों में आप पार्टी के जिला संयोजक पद पर रह कर पार्टी को आक्षेपित नहीं होने देने से इस्तीफा देता हूं, 

लेकिन मैं आश्वस्त करता हॅूं कि बहुत जल्द मुझ पर लगे आरोप झूठे साबित होंगें और जो दोषी है वह सलाखों के पीछे होंगें, तब तक में साधारण सदस्य रह कर पार्टी में हमेशा की तरह सेवा करता रहूंगा। उक्त बयान प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दिया आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक एडण्पीयूष शर्मा ने जिन्होंने बीते रोज चैक बाउंस के मामले में स्वयं के ऊपर दोष सिद्ध होने पर आप पार्टी के जिला संयोजक पद से इस्तीफा पार्टी के पंकज सिंह प्रदेश अध्यक्ष व सचिव आशुतोष तिवारी आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश को प्रेषित कर अपनी जिम्मेदारी से फिलहाल दूरी बना ली है और साथ ही आश्वस्त भी किया है कि वह शीघ्र इस पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए दोषियों को सजा दिलाकर एक बार फिर से पार्टी में दी गई जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगें।

पार्टी को यूं भेजा अपना इस्तीफा

आप पार्टी के जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा ने अपने इस्तीफे को पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पंकज सिंह व सचिव आशुतोष तिवारी को कुछ यूं भेजा और बताया कि मेरे विरुद्ध एक चेक के झूठे प्रकरण में 1 वर्ष की सजा होने से अपील में उक्त आदेश को खारिज कराने तक जिला संयोजक शिवपुरी पद से इस्तीफा स्वीकार करें

साथ ही बताया कि मेरे विरुद्ध शिवपुरी मा.मुख्य न्यायाधीश की अदालत में एक झूठे प्रकरण में एक वर्ष की सजा हुई है जिसमें मुझे तत्काल जमानत प्रदान कर दी गई है, मुझे उक्त आदेश के विरुद्ध अपील कर उसे अपास्त करने तक में आम आदमी पार्टी जिला संयोजक के पद से इस्तीफा देता हूं और पार्टी का साधारण सदस्यता रहते हुए पार्टी की सेवा करता रहूंगा। कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करेंए जिससे कोई मेरे विरुद्ध इस आदेश का हवाला देकर पार्टी को बदनाम करने की चेष्टा न कर सके।

No comments:

Post a Comment