शिवपुरी- वक्फ बोर्ड कमेटी शिवपुरी के पूर्व अध्यक्ष व पत्रकार फरमान अली की पुत्री आफरीन के विवाह समारोह कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया स्थानीय परिणय वाटिका विवाह स्थल पर पहुंचे। जहां सर्वप्रथम सांसद श्री सिंधिया ने परिजनों ने सौजन्य भेंट की तो वहीं तत्पश्चात मुख्य विवाह स्थल की मुख्य स्टेज पर पहुंचकर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया नव युगल दंपत्ति आफरीन और उनके होने वाले पति फैजान को आर्शीवाद भी प्रदान किया साथ ही युगल दंपत्ति के दांपत्य जीवन को लेकर उनके भावी भविष्य की शुभकमानाऐं भी दी।
इस अवसर पर पत्रकार फरमान अली ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगमन बड़े ही भव्य तरीके से किया जहां परिणय वाटिका के मुख्य प्रवेश द्वार पर सांसद सिंधिया के आगमन की शुरूआत रंगारंग आतिशबाजी के साथ हुई और विवाह समारोह में शामिल होने पर फरमान अली ने सांसद सिंधिया के प्रति आभार भी प्रकट किया। इस दौरान जिला कलेक्टर अक्ष्य कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एसडीएम अरविन्द वाजपेयी सहित अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी सुधीर ङ्क्षसह कुशवाह व अन्य शहर के गणमान्य नागरिक इस विवाह समारोह में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment