शिवपुरी/बदरवास-जिले में कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए टीकाकरण अभियान चरण तर चरण आगे बढ़ता जा रहा है। इसी श्रंखला में बदरवास ब्लॉक में अभी तक 3714 लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है जिनमें स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं। वैक्सीनेशन ऑफिसर मुकेश शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बदरवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 16 से 14 लोगों को टीका लगाया गया, खतौरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर 986 एवं रनौत उप स्वास्थ्य केंद्र पर 1114 लोगों को टीका लगाया गया, बदरवास ब्लॉक में कुल 3714 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में विधायक प्रतिनिधि एवं ब्लॉक टीकाकरण प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव द्वारा बताया गया कि हमारी टीम गांव गांव जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रही है एवं कोरोना से बचाव के लिए मेरी सुरक्षा मेरा मास का संदेश दिया जा रहा है, हमारी टीम ने दर्जनों गांवों का भ्रमण किया जिनमें रिजोदी, बामोर, बरखेड़ा खुर्द, शुमैला, खजूरी, अटलपुर, ईश्वरी, मांगरोल आदि ग्राम है, बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुकेश शर्मा वैक्सीनेशन ऑफिसर अशोक अग्रवाल, स्किनिंग ऑफिसर रानी कुशवाह, एएनएम शकीला काजी एएनएम आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment