Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 31, 2021

300 वर्ष पुरानी परंपरा लगा कोरोना का ग्रहण : उपेन्द्र यादव


कोरोना काल को देखते हुए शासन के नियमों का पालन कर स्थगित किया यादव समाज ने झण्डा कार्यक्रम

शिवपुरी- बीते 300 वर्ष पुरानी यादव समाज की सामाजिक परंपरा पर भी इस बार कोरोना ने अपना कहर ढाया और इस पारंपारिक परंपरा पर अपना ग्रहण लगाते हुए इस बार होली के त्यौहार पर अहीर मोहल्ला में आयोजित होने वाले झण्डा(बरसाना की तर्ज पर लठ्ठमार होली) कार्यक्रम को भी स्थगित करना पड़ा। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए यादव महासभा के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि यादव समाज ने हमेशा कैसी भी परिस्थिति हो उन हालातों में भी शासन-प्रशासन का सहयोग किया वर्तमान परिवेश में कोरोना का प्रभाव है और जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू होने के साथ किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयेाजित ना करने के निर्देश दिए गए है जिसे लेकर इस बार यादव समाज ने भी एक बार फिर से शासन को सहयोग प्रदान करते हुए अपनी 300 वर्ष पुरानी परंपरा झण्डा जिसे यादव समाज बड़े हर्ष के साथ मनाता है जिसे संक्षेप में लठ्ठमार होली भी कहा जाता है और यह प्रसिद्ध बरसाना के रूप में मनाई जाती है लेकिन इस बार कोरेाना के प्रभाव के कारण होली पर मनाए जाने वाले इस पावन पारंपारिक परंपरा को भी स्थगित कर दिया गया है। 

इस दौरान इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की संख्या रहती है और दूर-दराज के ग्रामीणजन इस झण्डा कार्यक्रम में शामिल होकर इस परंपरा का निर्वाह करते है लेकिन इस बार कोरोना काल ने इस पारंपारिक परंपरा पर अपना प्रभाव डाल दियाऔर कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। कार्यक्रम में ना केवल समाजजन बल्कि स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को देखने पहुंचते है और स्वयं भी शामिल होकर लठ्ठमार होली खेलते है।

No comments:

Post a Comment