Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 19, 2021

शिवपुरी वालों का पंचम विशाल भण्डारा 26,27 मार्च को गोवर्धन में


सामूहिक रूप से लगाई जाएगी 7 कोस की परिक्रमा, कार्यक्रम की तैयारियां चल रही जोरों पर, हो रहा जनसंपर्क

शिवपुरी-राधा रानी सेवा समिति शिवपुरी वालों के कृष्ण भक्तों के द्वारा आगामी 26 व 27 मार्च को गोवर्धन में होने वाले विशाल भंडारे की तैयारियां जारी है इसी क्रम में समिति द्वारा श्रद्धालुओं से इच्छानुसार इस पुण्य कार्य में दान और सतत जनसंपर्क करते हुए अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को गोवर्धन ले जाने के लिए तैयारी की जा रही है जिसमें सामूहिक रूप से शिवपुरीवालों के द्वारा 7 कोस की परिक्रमा भी की जाएगी। आयोजन को समय-समय पर बैठकों के माध्यम से समिति अपने विभिन्न दायित्वों को पूर्ण कर रही है तो वहीं अब आगामी 26-27 मार्च को होने वाले विशाल भण्डारे को लेकर लगातार जनसंपर्क का दौर जारी है।

           स्नेह मिलन समारोह में फाग महोत्सव (होली)के उपलक्ष में राधा रानी सेवा समिति, शिवपुरी बालों द्वारा गिर्राज जी में आयोजित पंचम रंगारंग विशाल भंडारा 26 वह 27 मार्च को संपन्न करने की रूपरेखा सहयोगियों के समक्ष प्रस्तुत कर भव्य पूर्वक करने का निर्णय लिया गया सभी उपस्थित बंधुओं की सहमति से पहली बार 7 कोस की गिर्राज जी परिक्रमा डीजे पर सामूहिक रूप से निकालने का निर्णय लिया गया। राशन सामग्री वाहन व बसें 25 मार्च को राजेश्वरी मंदिर से गोवर्धन(मथुरा)के लिए प्रस्थान करेंगे।

   कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के रामजी व्यास, राजेंद्र दुबे खजूरी, अनिल गुप्ता, राजेंद्र पिपलौदा, मठाधीश मुकेश पाराशर, हरिओम राठौर, साधना गुप्ता, मोनू दुबे, ओम प्रकाश धाकड़, गौरव गुप्ता, मनीष गोयल, चंद्रभान सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, अरविंद परमार, राकेश अग्रवाल, बृजेश शर्मा सरपंच, नीलेश दुबे, दिलीप गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, विनोद गोंविल, राजू शर्मा, दीपक प्रधान, आशीष मित्तल, रवि राठौर, सुनील जैन, विष्णु अग्रवाल, बॉबी फक्का, दिव्यांशु वर्मा, उमेश गोयल, सचिन अग्रवाल, मोनू सक्सेना, अजय गौतम, घनश्याम शर्मा, सुनील जैन, लकी अग्रवाल, नितिन गुप्ता भोले, दीपक सोनी, दम्मो शर्मा, देवेंद्र अग्रवाल आदि शामिल है जो लगातार लोगों से जनसंपर्क कर उन्हें 26-27 मार्च को होने वाले विशाल भण्डारे में शामिल करने के लिए लोगों को जोड़ रहे है।

No comments:

Post a Comment