Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 19, 2021

ओशो संबोधि दिवस 21मार्च को, नृत्य, ध्यान, साधना के साथ मनेगा


शिवपुरी।
ओशो परिवार द्धारा ओशो(आचार्य रजनीश)का स्थानीय ग्वालियर बायपास के समीप इन्द्र प्रस्थ नगर कालोनी ओशो ध्यान केन्द्र मे अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक ओशो प्रेमी नृत्य, ध्यान, साधना करते हुये ओशो प्रवचन श्रृवण करेंगे, संचालन स्बामी प्रेम प्रकाश करेगे। ओशो परिवार के राजेन्द्र जेन, गोपी कृष्ण, गोपाल अग्रवाल, प्रेम प्रकाश सिरोलिया, बृजेश गुप्ता, भूपेन्द्र विकल, रवीन्द्र गोयल, नीरज गर्ग, रमन अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, सुधीर सिंघल, हरिओम अग्रवाल, श्रीमती हरिजीत विरमानी, गीता शर्मा, किरण शर्मा, मंजू गुप्ता इत्यादि ने समस्त ओशो प्रेमियों को आमंत्रित किया है।

No comments:

Post a Comment