Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 17, 2021

द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की फायनल विजेता बनी जयपुर, अकादमी रही उपविजेता



मैन ऑफ  द मैच सव्या गजराज जयपुर, मैन ऑफ द सीरीज अतुल कुशवाह अकादमी

खेल को खेल भावना से खेले : पुलिस अधीक्षक

शिवपुरी-खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में दिनांक 09.03.2021 से 17.03.2021 तक आयोजित किया गया। खेलों को बढ़ावा व युवा खिलाडिय़ों को अच्छे अवसर प्रदान करने के उद्देष्य से द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई।

दोपहर 2.00 बजे द्वितीय ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच म.प्र. राज्य क्रिकेट अकादमी एवं जयपुर(राजस्थान) के बीच खेला गया। हम छुएंगे आसान के सारग्रमित गीत के साथ टीमों ने मैदान में प्रवेष किया। दोनों टीमों ने राष्ट्रगान के पष्चात मैच प्रारंभ किया। जयपुर(राजस्थान) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जयपुर की पुरी टीम निर्धारित 20 ओवर 138 रन ही बना सकी। जयपुर(राजस्थान) की ओर से नरेन्द्र ंिसह तोमर न 9 बॉल पर 19 रन, कुनाल गोस्वामी ने 25 बॉल पर 19 रन, सूरज आहूजा ने 10 बॉल पर 15 रन, रजत चपरवाल ने 20 बॉल पर 29 रनों का योगदान दिया। म.प्र. राज्य क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रांजुल पुरी ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट, अतुल कुषवाह ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट, हिमांषु षिन्दे ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट तथा संदीप मित्तल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी म.प्र. राज्य क्रिकेट अकादमी की शुरूआत अच्छी नहीं रही उसकी पूरी टीम 19.4 ओवर में 88 रनों पर सिमट गई। अकादमी की ओर से लखन पटेल ने 7 बॉल पर 11 एवं सुमित कुषवाह ने 43 बॉल पर 36 रन बनाए। जयपुर(राजस्थान) की ओर से  अषोक सिंह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट रोहित खीचर ने 3 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट, हिमांषु राणा 2 ओवर 7 रन 1, चद्रपाल सिंह 3 ओवर 12 रन 1 विकेट, सव्य गुर्जर 4 ओवर 11 रन 03 विकेट लिया।

मैन ऑफ  द मैच का पुरूस्कार पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एच.पी. वर्मा तथा गेल इंडिया के प्रबंधक महाजान के द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को 1 लाख रूपये एवं उप विजेता खिलाडिय़ों को 75 हजार की राशि प्रदान की गई। गेल इंडिया की ओर से सेमीफायनल के खिलाड़ी अतुल कुशवाह एवं रोहित खिचड़ को 5-5 हजार का चैक तथा मैन ऑफ द  सीरिज की राशि रू. 25 हजार अतुल कुशवाह को दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एच.पी. वर्मा तथा गेल इंडिया लिमिटेड के श्री महाजन की उपस्थित रहे। 

ऑल इंडिया टी-20 प्रतियोगिता में एम्पयार अनिल शर्मा नवीन राठौर स्कोरर, राघवेन्द्रसिंह चौहान तथा कॉमन्ट्री विकास यादव भोपाल, गिरीश मिश्रा मामा, कमल सिंह बाथम  एवं खेल विभाग का समस्त स्टॉफ, एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता लीग मैच के आधार पर खेली गई, जिसमें 7 राज्यों की टीमों ने सहभागीता की। जिसका फायनल मुबाकला म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी जयपुर(राजस्थान) के बीच खेला गया। जिसमें जयपुर(राजस्थान) विजेता एवं उप विजेता म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी की टीम उप विजेता रही। अंत में सभी दर्षाकों एवं खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।  

No comments:

Post a Comment