Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 28, 2021

दून स्कूल में बच्चों के लिये ऊर्जा-2021 मल्टीपल इंटेलीजेंस वर्कशाप का आयोजन 5 अप्रैल को


अपने लिटिल चेम्प के टेलेंट को दीजिये बाजी मारने का मौका, सीमित बच्चों को किया जाएगा शामिल

शिवपुरी। शहर के एबी रोड़ स्थित ग्राम ककरवाया में संचालित दून स्कूल शिवपुरी के परिसर में आगामी 5 अप्रैल से बच्चों के लिये ऊर्जा.2021 मल्टीपल इंटेलीजेंस वर्कशाप का आयोजन होने जा रहा है। इस वर्कशॉप में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों को कम्प्यूटर, अवाकस, इंग्लिश स्पीकिंग, आर्ट आफ  लीविंग, सांइस, आर्ट आफ  स्मार्टनेस, आर्टिस्टिक हैण्ड जैसी सात विधाओ का प्रैक्टीकल ज्ञान मिल सकेगा। जानकारी देते हुए विद्यालय के संचालक डॉ. संजय शर्मा व डॉ.श्रीमती खुशी खान ने बताया कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बीते साल से अब तक स्कूलों से दूर रह रहे नोनिहालों में आई निराशा दूर करना जरूरी है। आज के बच्चे कल का भविष्य हैं इसलिये उनके जीवन को ऊर्जा और उमंग से जोड़े रखना बेहद जरूरी है। विगत एक वर्ष से कोरोना महामारी के चलते देश भर के सभी स्कूल बंद हैं। जिससे बच्चे स्कूल में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों से वंचित हैं। यही कारण है कि बच्चों के अंदर इस दौर में आई निराशा, आलस्य को दूर करने व उनके व्यक्तित्व को निखारने के साथ साथ स्मार्ट बनाने के लिये देश के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल नई दिल्ली की शिवपुरी स्थित दून स्कूल शाखा में आगामी 5 अप्रैल को ऊर्जा मल्टीपल इंटेलीजेंस वर्कशाप का आयोजन बच्चों के लिए किया जा रहा है।
दून पब्लिक स्कूल की संचालिका डॉ.श्रीमती खुशी खान ने बताया कि ऊर्जा 2021 वर्कशॉप में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चो को कम्प्यूटर, अवेकस, इंग्लिश स्पीकिंग, आर्ट आफ  लीविंग, सांइस, आर्ट आफ  स्मार्टनेस, आर्टिस्टिक हैण्ड जैसी सात विधाओ में प्रैक्टीकल ज्ञान प्रदान किया जायेगा। इस तरह बच्चों को पुन: स्कूल से जुडऩे का मौका भी मिलेगा। यह वर्कशाप 5 अप्रैल से प्रांरभ हो रही है जो कुल 45 दिन तक चलेगी। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रांरभ हो चुके हैं। इस वर्कशॉप में शामिल होने के लिए इच्छुक माता-पिता दून पब्लिक स्कूल के सिटी आफिस, रेडिऐन्ट कॉलेज के पास, महल रोड शिवपुरी या कैम्पस-न्यू रेडिऐन्ट आईटीआई के पास, सीआरपीएफ कैम्पस रोड, ग्रााम ककरवाया शिवपुरी से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है या फिर मोबा.न. 9425784575, 7649809711 पर संपर्क कर सकते है। बच्चो को स्कूल लाने व ले जाने हेतु बस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

No comments:

Post a Comment