Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 21, 2021

लोधी समाज ने मनाया वीरांगना अवंती बाई लोधी की 164वां बलिदान दिवस


शिवपुरी
-अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी का 164 वां बलिदान दिवस हवाई पट्टी के पास छात्रावास निर्माणाधीन स्थल के समीप नरेंद्र फर्नीचर कमालपुर वालों के हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गया प्रसाद लोधी कमालपुर वालो द्वारा की गई एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर सिंह लोधी आमोल हाल निवास लोधी कॉलोनी शिवपुरी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 दीप प्रज्वलित के लिए श्रीमती नवप्रभा पडेरिया एवं छात्रावास निर्माण समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरला लोधी एवं समिति की समस्त महिला सदस्यों द्वारा किया गया। पूजा अर्चना नाथूराम लोधी एवं सुरेश शास्त्री गायत्री परिवार द्वारा कराई गई। इसी क्रम में लोधी लोधा महासभा जिला शिवपुरी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरिओम(काका)का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं विभिन्न संगठनों से आए हुए लोधी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर स्वागत  किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती नवप्रभा पड़ेरिया द्वारा निर्माणाधीन छात्रावास मे 20 बाई 10 के हॉल बनाने की घोषणा की गई। 

विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार रखे गए एवं सुरेश शास्त्री लोधी समाज सेवा समिति के कोषाध्यक्ष द्वारा दानदाताओं की सूची को पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रावास निर्माण के लिए जो सहयोग राशि दी गई है उसमें भूपतसिंह लोधी शिक्षक दुल्हई बाले राशि 11000 रूपये, धर्मेंद्र सिंह लोधी लगदा वाले द्वारा 1100 रूपये, रामपाल सिंह लोधी राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा जिला अध्यक्ष शिवपुरी राशि 11000 का चेक प्रदान किया गया तो वही जिन लोगों द्वारा कार्यक्रम में छात्रावास निर्माण के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की गई है उनमें वीर सिंह शिक्षक छितीपुर वाले राशि 21000, नाथूराम लोधी गायत्री परिवार वाले राशि 11000, गोपाल सिंह लोधी एडवोकेट सलैया वाले हाल निवास शिवपुरी से राशि 5100 रूपये दान की गई। कार्यक्रम का समापन करते हुए निर्माण समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरला लोधी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन कीरतसिह लोधी शिक्षक आमोल द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment