महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इुंद जैन ने वार्डवासियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठायाशिवपुरी- मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे वार्ड क्रं.10 के रहवासियों की समस्याओं को लेकर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने मोर्चा खोला और अपनी महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वार्डवासियों की जरूरी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई परिसर में पहुंची जहां जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नाम समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन एडीएम आर.एस.बालौदिया को दिया और वार्ड क्रं.10 में गंदगी व पानी जैसी आधारभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की।
इस दौरान वार्ड की अन्य समस्याओं के बारे में बताया गया जिसमें वार्डवासियों ने बताया कि राठौर कबाड़ी के पास वाली बस्ती/कॉलोनी शिवपुरी के हम सभी रहवासी विगत लंबे समय से अपनी समस्याओं से जूझ रहे है। यहां पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है दूर-दूर से पीने का पानी बमुश्किल से लाना पड़ रहा है। इसके पूर्व भी इन वार्डवासियों के द्वारा जनसुनवाई में शिकायत की गई थी लेकिन आज दिनांक तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो यह वार्डवासी जनप्रतिनिधि के रूप में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के पास पहुंचे और उन्हें साथ लेकर कलेक्ट्रेट परिसर आए। जहां सुश्री इंदु जैन ने वार्डवासियों की मांगों को लेकर जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की और इस संदर्भ में वार्डवासियों की इन समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता को सौंपा। जहां उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
No comments:
Post a Comment