Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 7, 2021

शिवपुरी प्रवास पर आए सांसद ने भाजपा जिला कार्यालय व सर्किट हाउस पर किया जन सामान्य से संवाद, सुनी समस्याऐं


गांव, गरीब व आम जनता का बजट : सांसद डॉ केपी यादव

शिवपुरी-गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव अल्प प्रवास पर शिवपुरी आये व बजट 2021.22 की उपलब्धियों को लेकर नगर के प्रबुद्ध जन व आम जनता से चर्चा की। तय कार्यक्रम के अनुसार सांसद डॉ.केपी यादव सर्वप्रथम जिला भाजपा कार्यालय शिवपुरी पहुंचे जहां उनकी अगवानी जिलाध्यक्ष राजू बाथम व कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा ने की। इस अवसर पर सांसद डॉ केपी यादव ने उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं से भेंट की व उनकी समस्याओं को सुना। इसके पश्चात सांसद केपी यादव स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचे जहां उपस्थित अधिवक्ता, किसान, छात्र, युवा, समाजसेवी आदि प्रबुद्ध जनो के साथ प्रस्तुत बजट 2021.22 पर चर्चा की ।

बजट पर बोलते हुए सांसद डॉ केपी यादव ने इसे गांव गरीब का हितेषी बजट बताया उन्होंने बोलते हुए कहा कि कोरोना जैसी भीषण त्रासदी का सामना करते हुए ऐतिहासिक बजट पेश कर भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों के प्रति अपनी संवेदन शीलता का परिचय दिया है। सांसद यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गध्क्षेत्रो के हितों को ध्यान में रखकर ये बजट तैयार किया है, यह केवल बजट ही नही बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का दस्तावेज है। उपस्थित सभी नागरिकों ने बजट का समर्थन करते हुए मोदी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया व विश्वास दिलाया कि आम नागरिक सदैव मोदी सरकार के जन हितेषी निर्णयों के साथ है।

 केंद्रीय बजट को लेकर आयोजित सभी कार्यक्रमों के प्रभारी के रूप में हेमंत ओझा को नियुक्त  किया गया है कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी की कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिसमें  जिला उपाध्यक्ष मंजुला जैन, जिला उपाध्यक्ष तेजमल सांखला, कोषाध्यक्ष  दिलीप मुद्गल, युवा मोर्चा अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चौहान, आईटी सेल जिला संयोजक गणेश धाकड़, मनोज शर्मा, संजय कुशवाहा आदि कार्यकर्ताओं के अलावा प्रबुद्ध जनों मैं भी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में अजय खेमरियाए, अशोक कोचेटा, साकेत गुप्ता, उमेश मित्तल, समीर सक्सेना, उमेश भारद्वाज, वीरेंद्र शर्मा आदि कार्यक्रम के पश्चात सांसद डॉ केपी यादव मप्र के मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने ग्वालियर रवाना हुए जहाँ से शाम को 7 बजे शताब्दी ट्रेन द्वारा बापिस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

No comments:

Post a Comment