बच्चों से सजाई सुन्दर आंगीए पुरे मंदिर को फुलों से सजाया गयाशिवपुरी। बसंत पंचमी के अवसर पर जैन श्ववेताम्बर मंदिर पर शांतिगुरूदेव के पूजन का आयोजन किया गया आज शांतिगुरूदेव का जन्म कल्याणक भी है। पूजन के अवसर पर सुन्दर आंगी सजाई गई और महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। रात्रि में नृत्य प्रस्तुति के साथ सुन्दर भक्ति का आयोजन भी किया गया।
जानकारी देते हुये श्ववेताम्बर जैन समाज मूर्तिपूजक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बंसत पंचमी के दिन गुरूदेव शांतिसूरी जी महाराज के जन्म कल्याणक के अवसर पर पूजन का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी इस पूजन का आयोजन रखा गया सुबह 10 से 1 बजे तक चलने वाले इस पूजन में समाज की महिलाओं द्वारा सुन्द नृत्य की प्रस्तुत किये गये साथ ही बच्चों द्वारा भजन गाये गये।
गुरूभक्त मण्डल के बच्चों द्वारा गुरूदेव की सुन्दर आंगी सजाई गई और रात्रि में बच्चों की भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रात्रि में हुये भक्ति के कार्यक्रम में समाज की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया एवं भगवान की सुन्दर झांकी लगाई गई।
No comments:
Post a Comment