बच्चों को ईमानदारी के प्रति प्रेरित करने की अनूठी पहलशिवपुरी-शिक्षा और संस्कार के साथ बच्चें ईमानदारी का पाठ किस तरह पढ़े इसे लेकर एक अनूठी पहल समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा द्वारा की गई। जहां संस्था अध्यक्ष श्रीमती स्मिता सिंघल, सचिव श्रीमती तनुजा गर्ग, कोषाध्यक्ष श्रीमती संध्या अग्रवाल के द्वारा यह अनूठी पहल की गई जिसमें संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति को लेकर सेवा भारती कार्यालय परिसर में सिलाई सेंटर केन्द्र पर इंटीग्रिटी डे मनाया गया तो वहीं स्कूली बच्चों को ईमानदारी के लिए प्रेरित करने हेतु एक हॉनेस्टी शॉप भी लगाई जिसमें बच्चे स्वयं खरीदादारी करें और एक बॉक्स में पैसे डालकर उसकी पूर्ति करें। इसे लेकर बच्चों ने भी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
संस्था अध्यक्ष श्रीमती स्मिता सिंघल ने बताया कि जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा के द्वारा इंटीग्रिटी डे सेवा भारती कार्यालय सिलाई सेंटर पर मनाया गया जहां सिलाई सीखने वाली लड़कियों को शपथ दिलाई और वहीं पर सिलाई से संबंधित सामान की हॉनेस्टी शॉप भी लगाई जिसमें सिलाई से संबंधित सामान रखा गया और बच्चों ने अपने आप सामान की रेट देख कर सामान खरीदा और वहीं पर कन्फेक्शनरी सामान की दुकान लगाई फिर धर्मशाला में हर माल रूपये 10 के सामान की दुकान लगाई, जहां पर सब लोगों ने ईमानदारी का परिचय दिखाते हुए सामान खरीदा इसके बाद सभी को सोनिया ब्यूटी पार्लर पर नैतिकता की शपथ दिलाई और यहां पर भी कॉस्मेटिक के सामान की हॉनेस्टी शॉप लगाई और जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा ग्रुप के द्वारा सिलाई सेंटर की लड़कियों को कुछ गिफ्ट भी दिए गए। इस दौरान इस कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment