Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 11, 2021

आईटीआई प्रबंधन को लेकर विद्यार्थी परिषद ने आईटीआई परिसर में दिया धरना, किया प्रदर्शन


छात्रहितों को लेकर बात करने पहुंचा विद्यार्थी परिषद का दल, प्राचार्य ने नहीं की चर्चा

शिवपुरी-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी छात्र हितों की बात करने के लिए शासकीय आईटीआई गए लेकिन वहां प्राचार्य द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और खुद मौके से छात्रों से बचकर कॉलेज से बाहर निकल गए। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शासकीय आईटीआई में धरना प्रदर्शन किया। जानकारी देते हुए नगर मंत्री विवेक धाकड़ ने बताया कि जब छात्रों की समस्याओं को लेकर शासकीय आईटीआई के प्राचार्य के पास जिला संयोजक मयंक राठौर छात्रों के साथ वहां पहुंचे और प्राचार्य से बात कर रहे थे तभी प्राचार्य द्वारा बताई गई समस्याओं का कोई निराकरण नहीं बताया और कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता शासन करेगी और आपको जो करना है आप कर सकते हैं मैं कोई मदद नहीं कर पाऊंगा और अपना चेंबर छोड़कर गाड़ी से कॉलेज कैंपस से बाहर चले गए जिसके पश्चात छात्र आक्रोशित होकर छात्र वही लगातार 3 घंटे तक धरने पर बैठे रहे। इस बीच एसडीएम साहब से फोन पर भी बात के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि प्रिंसिपल चेंबर में प्रिंसिपल उपस्थित नहीं थे और उन्होंने छात्रों की बात सुनते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस प्रदर्शन में जिला संयोजक मयंक राठौर, विवेक धाकड़, वेदांश सविता, राहुल पटेरिया, प्रद्युमन गोस्वामी, नीरज धाकड़, हर्षित भार्गव, अभय चौहान, अभिषेक चौहान, सुमित राठौर, ऋषि राठौर, नित्यम बंसल, यशवंत चौहान, पंकज राय, शिवेंद्र लोधी, गौरव जाटव के साथ 2 सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।    
इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने जिन बिन्दुओं को लेकर यहंा आईटीआई में प्रदर्शन किया उनमें जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी आईटीआई प्राचार्य से छात्र एवं छात्राओं की समस्याओं के हाल के लिए बात करने पहुंचे तो प्राचार्य ने पदाधिकारियों को कॉलेज से भगाने की कोशिश की एवं अभद्रता का व्यवहार किया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मांग करते हुए कहा कि आईटीआई के छात्रावास की जो सूची बनाई गई है उसे पुन: अवलोकित कर एक बार पुन: मनाया जाए, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं आईटीआई के विद्यार्थियों ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर बात की तो प्राचार्य मौके से आईटीआई छोड़ कर चले गए, विद्यार्थी परिषद आपसे मांग करती है कि इसकी जांच कर आईटीआई प्राचार्य पर विधिवत कार्यवाही करने का कष्ट करे, आईटीआई की मशीन खराब होने के कारण विद्यार्थियों की प्रैक्टिस सही नहीं हो पा रही है विद्यार्थी परिषद आपसे मांग करता है की जल्द से जल्द मशीनों की व्यवस्था की जाए, छात्र छात्रा यदि अपनी मांग रखते हैं तो प्राचार्य उक्त भारतीयों को भविष्य खराब करने की धमकी देते हैं, आईटीआई की शौचालयए पानी की टंकी आदि मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है, उपरोक्त सभी बिंदुओं पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए एवं निराकरण किया जाए।

No comments:

Post a Comment