सड़क सुरक्षा माह को लेकर नेरू युवा केन्द्र ने निकाली जागरूकता रैलीशिवपुरी-यातायात विभाग द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा भी इस अभियान को समर्थन देते हुए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यहां मंडी रोड़ स्थित नेहरू युवा केन्द्र से एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसे नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी एस.एन.पन्त के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया और स्वयं भी इस जागरूकता रैली में शामिल हुए।
यह रैली नगर के आर्य समाज रोड़, गांधी पार्क मार्ग से होते हुए गांधी पार्क स्थित मानव भवन परिसर पहुंंची जहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी गोविन्द भार्गव व नपं बदरवास के सीएमओ सौरभ गौड़ द्वारा इस जागरूकता रैली के समापन अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान नपा सीएमओ श्री भार्गव व श्री गौड़ ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हरेक नागरिक को जागरूक होने की आवश्यकता है घर से निकलें तो हेलमेट पहनकर निकलें, जब बाईक या वाहन चलाऐं तो यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते वक्त मोबाईल से बात ना करें, दाऐं-बाऐं देखकर ही अपने मार्ग की ओर जाऐं,
इस तरह अनेकों यातायात के नियमों को नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं को बताया गया जिन्होंने इस जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को यातायात सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूक किया। इस रैली में नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल राजेन्द्र विजयवर्गीय सहित वॉलिंटयरों में सुप्रिया, डॉली, ललिता, पूनम शाक्य, लवली श्रीवास्तव, प्रदीप भार्गव, राजकुमार कुशवाह, मनोज रजक, विष्णु ओझा, परबल वर्मा, नीरज खंगार आदि सहित नेहरू युवा केन्द्र से अमर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment