Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 22, 2021

रोटरी क्लब ने चलाया जन-जागरण अभियान


शिवपुरी-नगर पालिका शिवपुरी के द्वारा व रोटरी क्लब शिवपुरी के सहयोग से जन जागरण अभियान(पर्यावरण,स्वास्थ,खेल) के क्षेत्रों में जागरूकता हेतु 2 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे रोटरी क्लब ने भी सहभागिता की प्रशासन के साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ बीते रोज सुबह 8 बजे विष्णु मन्दिर से तात्याटोपे ग्राउंड तक एक साईकल रैली का आयोजन कर शहर को साफ सुंदर व पर्यावरण के संरक्षण का संदेश जनता को दिया। इस सायकल रैली में रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी, सचिव विकास अग्रवाल के साथ ही अजय बिंदल, जिनेश जैन, सर्वेश अरोराएआशीष जैन बंटूएराजेश जैन राजूएदिलीप वैश्यए दुष्यंत गोयलएगिर्राज ओझा व मुख्य नगर पालिका अधिकार व कर्मचारियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में सभी के द्वारा शहर को साफ रखने व स्वास्थ्य का ध्यान रखने की शपथ ली गयी।

No comments:

Post a Comment