Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 19, 2021

कै.श्रीमंत अम्मा महाराज स्मृति में चाचा फ्रेण्ड्स क्लब द्वारा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


शिवपुरी
-क्रिकेट के खेल को बढ़ावा और क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारने के लिए कै.अम्मा महाराज की स्मृति में चाचा फ्रेण्ड्स क्लब शिवपुरी के द्वारा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान पर किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन रात्रि में दो से तीन मैच कराए जा रहे है जिसमें खिलाड़ी अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम में गुरूवार को हुए मुकाबले में अण्डर 20 के मुकाबले में पहला मैच केवायसी और चक दे इंडिया के बीच खेला गया जिसमें चक दे इंडिया विजेता रही जबकि दूसरा मैच रे स्टार और यंग स्टार के बीच खेला गया जिसमें यंग स्टार विजेता रही। तीसरा मैच सिडरी सिक्सर को हराकर 8 ब्रदर्स विजेता बनी। 

आयोजक अम्बरीश चाचा शैंकी अग्रवाल ने बताया कि खिलाडिय़ों के उत्साह और उल्लास को लेकर यह प्रतियोगिता विकास की मसीहा कै.अम्मा महाराज की स्मृति को ध्यान में रखते हुए किया गया है ऐसे में प्रतिदिन प्रतियोगिता में शहर के समाजसेवियों, गणमान्य नागरिक प्रतियोगिता के अतिथि बनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे है। इनमें सूबेदार गायत्री इटौरिया, तरूण अग्रवाल, संदीप वशिष्ठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे। टूर्नामेंट का सफल संचालन गिरीश मिश्रा मामा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन चाचा फ्रेण्ड्स क्लब के आयोजक अम्बरीश अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिदिन बेस्ट बेट्समैन, बॉलर, फील्डर व अन्य खिलाडिय़ों को उनके उत्कृष्ट खेल को लेकर पुरूस्कृत भी किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment