आधा लाख से अधिक की चोरीशिवपुरी/करैरा -नगर में चोरी का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है चोर बेखौफ तरीके से चोरियां कर रहे हैं उन्हें पुलिस का कोई भय नहीं है और पुलिस नींद में है। आज रविवार सोमवार के दरमियान रात कृष्णागंज वार्ड नंबर 2 में माता मंदिर के सामने रिटायर्ड शिक्षक काशीराम तीतविलासी सुने घर में चोरों ने धावा मारा और वहां से 15 चांदी के सिक्के ए दस हजार रूपया नगद 5जोड़ी बिछिया, पीतल का हडा और अन्य सामग्री चोरी कर ले गए।
शिक्षक काशीराम तीतविलासी के पुत्र कृष्ण गोपाल ने बताया कि आज सुबह जब झाडू लगाने गए तो मकान के ताले टूटं थे अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा पडा था। पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखाऔर थाने आकर आवेदन देने को कहा। यह बता दें कि पिछले दिनों मुगावली तिराहे के पास त्रिपाठी सेनेटरी के पीछे खाती बाबा कॉलोनी से निर्माणाधीन मकान से चोरों ने लगभग 25000 का माल चोरी किया था जो पुलिस ने आज तक भी पता नहीं किया और चोरों को पुलिस का कोई भय नहीं है। यह आए दिन होने वाली चोरियां इन दिनों पुलिस के लिए चुनौती के समान है।
No comments:
Post a Comment