शिवपुरी-हमारा अस्पताल नंबर.वन के अंतर्गत जेण्सीण्आईण् किरण शिवपुरी स्वयंसेवी संस्था द्वारा सोमवार को जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक के पास टीन शेड निर्माणए मरीजों की सुविधा के लिए सीढियों एवं बैठक व्यवस्था का निर्माण कराया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा तथा सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे द्वारा किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि हमारा अस्पताल नंबर 1 के अंतर्गत जेण्सीण्आईण् किरण शिवपुरी स्वयंसेवी संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर ब्लड बैंक के पास मरीजों के परिजनों के लिए टीन शेड के निर्माण का आश्वासन दिया गया था। उक्त स्वयंसेवी संस्था द्वारा दिए गए आश्वासन के तहत टीनशेड निर्माण आदि कार्य करायें है।
इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन द्वारा जे.सी.आई.किरण के अध्यक्ष यशवंत गुप्ता एवं अन्य सदस्यों का सम्मान किया गया। इस दौरान एन.जी.ओर के अध्यक्ष यशवंत गुप्ता, सचिव सौम्या गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय त्रिवेदी और निर्देशक तरूण गुप्ता, अभिषेक विजयवर्गीय, रोहित अग्रवाल, रविंन्द्र नामदेव, इंदु जैन, सुनील अग्रवाल, उमेश गर्ग, अशोक कसेरा तथा संस्था के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment