Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 14, 2021

बच्चों में भी दिखा राममंदिर निर्माण में दान देने का स्वभाव


बच्चों ने भी निधि समर्पण अभियान में दिया योगदान, गुल्लक की जोड़ी हुई राशि की दान

शिवपुरी-बच्चों का भी चंचल मन किस प्रकार से दान की ओर जाता है यह देखने को मिला शहर की बैंक कॉलोनी में जहां एड.शेखर सक्सैना के दोनो बालकों ने अपनी जमा गुल्लक की पूूंजी को यहां श्रीराम मंदिर निर्माण के तहत संकलित अभियान निधि समर्पण में योगदान देते हुए राशिन दान कर दी। 

इस दौरान यहां मॉं जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत निधि सर्मण अभियान के तहत राशि संकलित करने पहुंचे थे जहां एड.शेखर सक्सैना के पुत्र समर्थ उम्र 14 वर्ष व गुनिका उम्र 09 वर्ष के मन में स्वत: ही दान का भाव आया और इन दोनों बच्चों ने अपनी जमा पूंजी गुल्लक की राशि को तोड़क उससे संकलित राशि 100 व 500 रूपये कुल मिलाकर 1600 रूपये श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित कर दी। इन बच्चों के इस दान के भाव को देखते हुए मॉं जानकी सेना संगठन द्वारा बच्चों के इस कार्य की प्रश्ंासा की और उनहें बधाई दी। इस अवसर पर संगठन मंत्री अशोक रावत, हरीश रावत, अरुण चौबे और उपस्थित सदस्यों को अपने कार्यालय पर समर्पित की।

No comments:

Post a Comment