शिवपुरी/करैरा-भारत तिब्बत सीमा पुलिस बलए आर.टी.सी.करैरा से भँवर सिंह, उप महानिरीक्षक का ट्रांसफर लखनऊ जोनल में होने के फलस्वरूप कैम्पस में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह का आयोजन सुरिन्दर खत्री, वर्तमान उप महानिरीक्षक आर.टी.सी.करैरा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों ने पुष्प मालाएँ पहनाकर सम्मान किया।
सुरिन्दर खत्री, उप महानिरीक्षक ने कहा कि भँवर सिंह ने संस्थान में रहते हुए प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। उनके कार्यकाल में इस प्रशिक्षण केन्द्र से नव.आरक्षकों तथा विभिन्न कोर्सों के कई समुदायों के प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जोकि वर्तमान में बल की विभिन्न वाहिनियों में अपना योगदान दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होने प्रशिक्षण के एरिया का विकास, पौधारोपण, स्वच्छता आदि से संबंधित कार्यों में भी योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment