Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 14, 2021

श्री सिद्भचक्र महखमंडल विधान व विश्र्व शांति महायज्ञ का भव्य आयोजन


शिवपुरी/बामौरकलाँ।
आगामी 16 से 24 फरवरी 2021 तक बामौरकलाँ कस्बे के अतियश युक्त पाश्र्वनाथ पंच शिखर दिगम्बर जैन मंदिर में पावन सानिध्य वात्सल्य मूर्ति आर्यिका रत्न विज्ञानमति माताजी ससंघ संत शिरोमणी आचार्य श्री विघासागर जी महाराज के आर्शीवाद से परम आचार्य कल्प विवेकसागर जी महाराज की शिष्या आर्यिका श्रेष्ठ विज्ञानमति माताजी ससंघ सानिध्य में जैन समाज बामौर कलाँ द्बारा सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्र्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 

जिससे कि वीतराग अरिहंत देव द्बारा प्रति पारित जिन धर्म की प्रभावना होगी एवं अनेकानेक भव्इ प्राणी धर्म लाभ से लाभान्वित होगे जो कि नगर गौरव मुनिश्री जिनानंद सागर जी,बा.ब्र.सुषमा दीदी, बा.ब्र.बबिता दीदी, बा.ब्र.वर्षा दीदी जी की जन्म स्थली है। इस हेतु विधानाचार्य एवं कुशल निर्देशन बा.ब्र.विजय भैयाजी वात्सल्य लखनादौन तथा संगीत पार्टी सचिन एण्ड पार्टी भोपाल 16 फरवरी को आर्यिका माँ आदित्यमति माताजी का अवरण दिवस समारोह, 23 व 24 फरवरी को बामौरकलाँ निवासी एवं प्रवासी का मिलन समारोह, 24 फरवरी को आर्यिका श्रेष्ठ विज्ञानमति माताजी का 37 वां दीक्षा समारोह। मांगलिक कार्यक्रम 15 फरवरी 2021 दोपहर 1.30 बजे घट यात्रा, 16 फरवरी 2021 से 23 फरवरी 2021 प्रात: 7 बजे से श्री सिद्बचक्र महामंडल विधान संगीतमय आयोजन सांयकाल में संगीतमय आरती एवं आर्यिका श्री के प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम, 24 फरवरी 2021 को प्रात: 7 बजे विश्र्वशांति महायज्ञ, 11:30 बजे से विमानोत्सव के शोभायात्रा आरंभ, दोपहर 1:30 बजे आर्यिका माँ विज्ञानमति माताजी का दीक्षा दिवस एवं भगवान जी का जल बिहार। इस अवसर पर अतिथि को आवास एवं भोजन की उचित व्यवस्था समाज द्बारा की गई है।

No comments:

Post a Comment