Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 25, 2021

राज्यमंत्री पुत्र जीतू करेंगे आज से शुरू करेंगें युवा संवाद


ग्रामीण क्षेत्रों में पुहचकर करेंगे युवाओं से संवाद

शिवपुरी/पोहरी-मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र और युवा नेता जीतू राँठखेडा न केवल क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और युवाओं के बीच जाकर संवाद भी कर रहे हैं एव युवा संवाद में यदि कोई समस्या लेकर आता है तो अपने पिता एव राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को अवगत करते है एव और साथ ही उनके निराकरण करने का प्रयास भी लगातार करते हैं जीतू के साथ युवाओं का एक कारवाँ है जो उनके साथ क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में उनके साथ दिखाई देते हैं, जब राज्यमंत्री रांठखेड़ा भोपाल प्रवास पर होते हैं उस समय क्षेत्र में जनता के दुख दर्द में और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जीतू धाकड़ सदैव तत्पर रहते हैं। 

इससे पूर्व भी युवा नेता जीतू के द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम किया गया था जिसको जनता का भरपूर सहयोग मिला और युवा नेता जीतू को जनआशीर्वाद भी मिला। अब 26 फरवरी से 4 मार्च तक लगातार पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुँचकर युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता से रूबरू होंगे। पिछले युवा संवाद कार्यक्रम में भरपूर समर्थन के बाद लगभग पुरी विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर युवा नेता जीतू राठखेड़ा एक बार फिर युवा संवाद कार्यक्रम करने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत 26 फरवरी को ग्राम परिच्छा, अतरौआ, कनाखेड़ी, झिरी, सेगाढ़ा, भदरौनी, मारौरा, झलवासा, नरैयाखेड़ी, रामखेड़ी, खोदा एव 27 फरवरी को ग्राम बड़ा बगवासा, छोटा बगवासा, परिहार पुरा, बीलबराकलां, अतवेई, नगरा, सेबाखेड़ी, कमला खेड़ी, चकराना, 1 मार्च को ग्राम समसपुर, देदखुर्द, बछोरा, जटवारा, सोसा, मुबारिकपुर, बुराखेड़ा, ग्वलीपुरा, बेहटा, बेहटी इसी प्रकार ग्राम में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment