भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने किया शुभारंभ, आधुनिक सुविधाओं से लैस है न्यू टाटा सफारी
शिवपुरी-बदलते समय में एक नये युग की श्ुारूआत की है न्यू टाटा सफारी ने जिसकी न्यू लॉचिंग वायपास मार्ग स्थित समर्थ मोटर्स कार प्रा.लि.शोरूम पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के द्वारा की गई। इस दौरान इस नवीन कार के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बाथम द्वारा कार की खूबियों को जाना और उसमें बैठकर कार का आनंद लिया जिस पर उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह न्यू टाटा सफारी कार कार चालकों और कार के शौकीनों के लिए पहली लग्जरी कार होगी जो किफायती दामों में आमजन के लिए समर्थ मोटर्स पर अब हर समय उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर समर्थ मोटर्स प्रा.लि. के अनुज भटनागर व उज्जवल अवस्थी द्वारा कार की लॉचिंग अवसर पर अतिथिद्वय का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात कार की चाबी सौंपकर इस कार का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष दिलीप मुदगल, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा अनुराग अष्ठाना, पूर्व नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, वरिष्ठ लेखक व पत्रकार अजय खेमरिया, रामप्रकाश वर्मा, बादाम सिंह रावत आदि सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे जिन्होंने की खूबियों और उसके अनुभव केा कंपनी के अधिकृत विक्रेताओं के द्वारा समझा और जाना। इस दौरान अनेकों उपभोक्ता समर्थ कार शोरूम पर आए और कार की खरीदारी को लेकर विस्तृत जानकारी लेकर बुकिंग भी कराई गई। इसके अलावा शोरूम पर टाटा कंपनी की अन्य कारों की बिक्री भी यहां की गई जिसमें कई उपभोक्ताओं के द्वारा कार खरीदारी को लेकर चर्चा की गर्ई।
No comments:
Post a Comment