Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 4, 2021

उत्कृष्ट सेवा कार्यों से सम्मानित पोस्टमैेन की विभाग नहीं कर रहा सुनवाई


पेंशन व अन्य भत्तों का नहीं किया गया भुगतान

शिवपुरी- वर्ष 1992 में गुना में पदस्थ रहकर तत्कालीन डाकिया(पोस्टमैन)रहे एन.आर.रिछारिया निवासी शक्तिपुरम कॉलोनी खुड़ा शिवपुरी को तत्कालीन सचिन पायलट राज्यमंत्री के द्वारा उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया था लेकिन इस सम्मान के प्राप्त होने के बाद विभाग में नौकरी करते समय वर्ष 2003 में  एक झगड़े के प्रकरण में नाम दर्ज हो जाने से उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया और पेंशन व अन्य भत्तों का भुगतान नहीं किया गया।

ऐसे में उक्त झूठे मामले को लेेकर पोस्टमैन रहे एन.आर.रिछारिया द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई तो यहां फायनल डिसीजन वर्ष 2008 में माननीय हाईकोर्ट ग्वालियर से हुआ जिसमें आदेश के कॉलम नं.12 में कहा गया कि नौकरी पेशा किसी भी व्यक्ति को उक्त प्रकरण से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा उसके बाद भी प्रार्थी पोस्टमैन श्री रिछारिया को विभाग के द्वारा ही उनकी अनदेखी कर सुनवाई नहीं की जा रही और आज वह वृद्धावस्था में अपना जीवन यापन कर रहे है तो विभाग की ओर से उन्हें निर्वाह पेंशन व भुत्तों का भुगतान पोस्ट ऑफिस के द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर श्री रिछारिया ने इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन के समक्ष जनसुनवाई के माध्यम से की और अपनी 79 वर्ष की आयु को लेकर स्वास्थ्य ठीक ना होने व चलने फिरने में जीवन व्यतीत करने के लिए निर्वाह पेंशन व भुत्तों की मांग की है।

No comments:

Post a Comment