35 बसों का चालन कर वसूला 1 लाख 48 हजार रूपये का जुर्माना, 2 बसें जब्त करने की हुई कार्यवाहीशिवपुरी-मप्र शासन के द्वारा इन दिनों बसों के सघन चैकिंग अभियान को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए गए है इसी क्रम में बीते 10 दिनों से लगातार जिला परिवहन विभाग के द्वारा बस चैकिंग अभियान शुरू किया गया है जिसमें परिवहन आयुक्त व जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर अपने परिवहन दल के साथ बसों की चैकिंग की जा रही है और कमी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही व कागजातों में कमी होने पर बसों को जब्त करने की कार्यवाही को भी अंजाम दिया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह के द्वारा बुधवार के दिन चैकिंग अभियान पुलिस विभाग के साथ मिलकर किया गया जिसमें परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा है और बिना परमिट चलने वाले वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को परिवहन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शिवपुरी.करैरा रोड पर यात्री वाहनों की फिटनेसए परमिटए ओवरलोड वाहनए बीमा इत्यादि बिंदु पर चेकिंग की गई। अभियान के दौरान 34 वाहनों को चैक किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह ने बताया कि बुधवार को अभियान चलाकर शिवपुरी.करैरा रोड पर वाहनों की चेकिंग की गई जिसके तहत 12 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर कुल एक लाख 48 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। साथ ही बिना परमिट के चलने वाले दो वाहन को जप्त किया गया।
No comments:
Post a Comment