अमन पब्लिक क्रिकेट क्लब ने पाल इलेवन को हरायाशिवपुरी/पोहरी-पोहरी अनुभाग में इन दिनों महुआ क्रिकेट ग्राउंड पर संभाग स्तरीय टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हो गया जिसमें 28 टीमो ने भाग लिया है। टूर्नामेंट में प्रथम पुरुस्कार 51000रु एवं द्वितीय पुरुस्कार 25000रु रखा गया है। जहां आज महुआ क्रिकेट टूर्नामेंट में अमन पब्लिक क्रिकेट क्लब ओर पाल इलेवन टीम के बीच आज क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब ने 14 ओवरों में 194 रनों का लक्ष्य रखा जिसे पाल इलेवन पूर्ण नही कर पायी । जहां मैन ऑफ द मैच अनुराग शुक्ला को मानव अधिकार ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह जादौन ने शील्ड प्रदान की साथ ही शेलेन्द्र धाकड़ अमन पब्लिक स्कूल ने मेन ऑफ द मैच रहे अनुराग ओर बेस्ट बॉलर रहे अभिषेक को पांच एपांच सौ रु का नगद पुरुस्कार दिया। टूर्नामेंट का आयोजन महुआ क्रिकेट समिति द्वारा किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता शाकिर खान द्वारा की जा रही है। जहां फाइनल मैच के प्रथम पुरुस्कार शेलेन्द्र धाकड़ अमन पब्लिक स्कूल द्वारा दिया जाएगा।
अमन पब्लिक क्रिकेट क्लब ने पाल इलेवन को हरायाशिवपुरी/पोहरी-पोहरी अनुभाग में इन दिनों महुआ क्रिकेट ग्राउंड पर संभाग स्तरीय टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हो गया जिसमें 28 टीमो ने भाग लिया है। टूर्नामेंट में प्रथम पुरुस्कार 51000रु एवं द्वितीय पुरुस्कार 25000रु रखा गया है। जहां आज महुआ क्रिकेट टूर्नामेंट में अमन पब्लिक क्रिकेट क्लब ओर पाल इलेवन टीम के बीच आज क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब ने 14 ओवरों में 194 रनों का लक्ष्य रखा जिसे पाल इलेवन पूर्ण नही कर पायी । जहां मैन ऑफ द मैच अनुराग शुक्ला को मानव अधिकार ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह जादौन ने शील्ड प्रदान की साथ ही शेलेन्द्र धाकड़ अमन पब्लिक स्कूल ने मेन ऑफ द मैच रहे अनुराग ओर बेस्ट बॉलर रहे अभिषेक को पांच एपांच सौ रु का नगद पुरुस्कार दिया। टूर्नामेंट का आयोजन महुआ क्रिकेट समिति द्वारा किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता शाकिर खान द्वारा की जा रही है। जहां फाइनल मैच के प्रथम पुरुस्कार शेलेन्द्र धाकड़ अमन पब्लिक स्कूल द्वारा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment