Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 1, 2021

इंजी.अवधेश सक्सेना श्रेष्ठ गीतकार के रूप में सम्मानित




शिवपुरी
-प्रदेश के साथ.साथ दतिया, शिवपुरी, ओरछा और आसपास के क्षेत्रों में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और फिल्मों की शूटिंग के लिए उपयुक्त वातावरण बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूँगा और शासन स्तर से जो भी मदद कलाकारों को दिलाई जा सकती है वो मदद दिलाऊँगा, आप तो बताइए कि हमारे क्षेत्र का फायदा कैसे हो, मैं पूरी तरह आपके साथ हूँ, यह बात प्रदेश शासन के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में आयोजित दतिया फिल्म महोत्सव-2021 में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए कही।

शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार इंजी.अवधेश सक्सेना को गत दिवस माँ पीताम्बरा की नगरी दतिया में आयोजित दतिया फिल्म महोत्सव 2021 की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम के आयोजक लेखक, अभिनेता डॉ.बालकृष्ण कुशवाह ने मुंबई, झांसी, शिवपुरी, भोपाल आदि देश भर से आये कलाकारों, गीतकारों, लेखकों आदि को मुख्य अतिथि नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री, मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिलाकर सम्मानित कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा इंजी. अवधेश सक्सेना को श्रेष्ठ गीतकार के रूप में सम्मानित किया गया। शिवपुरी के ही डॉ.भूपेंद्र विकल को लाइफ  टाइम अचीवमेंट अवार्ड, शालू गोस्वामी, चेतना अग्रवाल, राजेश गर्ग और उम्मेद सिंह झा को श्रेष्ठ अभिनेता के के रूप में सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment