Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 23, 2021

शिवपुरी आरव कान्हा दिखेगा सोनी टेलीविजन पर


टीव्ही सीरयल एक दूजे के वास्ते में अयान के किरदार में आएंगे नजर


शिवपुरी। प्रतिभाओं की कमी शिवपुरी में नहीं है यह एक बार फिर तब साबित हो गया जब शहर के सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन के होनहार प्रतिभाशाली पुत्र आरव कान्हा ने अपनी प्रतिभा की बदौलत सोनी टीव्ही पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक एक दूजे के वास्ते में अपना स्थाना बनाया और अब यह युवा प्रतिदिन टीव्ही पर अपना अभिनय करता हुआ नजर आएगा। शिवपुरी के लिए मिली इस बड़ी उपलब्धि पर कान्हा को उसके परिजन, ईष्टमित्र, पत्रकारगण व शहर के गणमान्य नागरिकों ने बधाई शुभकामनाऐं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। बताना होगा कि आरव कान्हा इससे पहले स्टार भारत टीवी पर सावधान इंडिया एवं ब्लू चिलीज पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। इन दिनों शीमारु टीवी के डिजिटल प्लेफार्म पर शीघ्र लाँच होने वाली क्राइम सीरीज जुर्म और जज्बात के कई एपिसोड के लिए आरव शूटिंग में व्यस्त हैं।

बता दें कि शिवपुरी का उभरती प्रतिभाशाली छवि के धनी आरव कान्हा अब देश के सबसे प्रतिष्ठित चैनल सोनी इंटरटेनमेंट के युवाओं में मशहूर सीरियल एक दूजे के वास्ते में दमदार किरदार निभाते नजर आएगा। आरव कान्हा का पिछले माह चयन सोनी टीवी की टीम ने किया है। सोनी टीवी का युवाओं में फैमस धारावाहिक जो सोनी के डिजिटल प्लेफार्म सोनी लिव पर प्राइम टाइम पर प्रसारित होता है एक दूजे के वास्ते में आरव कान्हा की एंट्री मुख्य पात्र श्रवण की बहन अवनि के प्रेमी अयान के रूप में होगी जिसके बाद वे धारावाहिक के अंत तक इसमें नजर आएंगे। धारावाहिक एक दूजे के वास्ते की शूटिंग मुंबई, भोपाल एवं लद्दाख में चल रही है। आरव अभी 20 साल के हैं, इतनी कम उम्र में छोटे पर्दे पर मुख्य भूमिका में आने वाले पहले नवयुवा हैं। आरव के सीरियल में आने की खबर से शहर भर में खुशी व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment