महिला कांग्रेस जिलाध्यध्क्ष ने केन्द्र सरकार के आम बजट को बताया निम्न स्तरीयशिवपुरी- केन्द्र सरकार के आम बजट को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के द्वारा इस बजट को निम्न स्तरीय बजट बताया गया, सुश्री इंदु जैन ने प्रेस को जारी बयान में इस बजट को आमजन के विपरीत बताया और कहा कि इस बजट में आमजन का कोई राहत नहीं है। आम बजट में आमजन के लिए कोई भी ऐसा काम नहीं जिससे जनता को लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सारकार हजारों करोड़ का कर्जा लेकर आत्मनिर्भर भारत की बात करती है लेकिन यह राशि कहां जा रही है किसी का कोई पता ही नहीं, आमजन को मिलने वाले बजट में उसे आत्मनिर्भर को लेकर कार्य किया जाना था, शिक्षा और रोजगार को लेकर बजट में कोई खास प्रावधान नहीं है इन हालातों में इस तरह का बजट निम्न स्तरीय ही कहा जाएगा। ना तो इस बजट में महिलाओं के लिए कोई खास नीति बनाई गई और ना ही उन्हें कोई रियायत दी गई। ऐसा आम बजट आमजन के लिए नहीं बल्कि केन्द्र सरकार के लिए ही है और अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनकर ही स्वयं की वाहवाही लूटने में लगी हुई है।
No comments:
Post a Comment