शिबपुरी/बदरवास-नगर परिषद बदरवास के सीएमओ सौरभ गौड़ के निर्देशन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के संदर्भ में स्कूली बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शन को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां इन प्रतियोगिताओं के संदर्भ में सीएमओ श्री गौड़ ने बताया कि हम बच्चों की प्रतिभाओं को प्रतिस्पर्धा के युग में लाना चाहते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अनेकों प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गयी, स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बदरवास के प्रांगण में हुई इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यहां बच्चों विजयी होने पर उन्हें पुरस्कार भेंटकर नगर पालिका सीएमओ श्री गौड़ के द्वारा बधाई शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
यह हुई एक्सीलेंट स्कूल ऑफ स्टडीज बदरवास में प्रतियोगिता और जीते प्रतिभागी
स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो के तहत निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी अभिषेक धाकड़, जयकुमार धाकड़, हरप्रसाद, गोविंद धाकड़, पीयूष कुमार, अमित सिंह रहे, पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी अभिषेक धाकड़, अंकेश कुमार, जयकुमार धाकड़, नीतेश कुमार, हरप्रसाद, गोविंद धाकड़,्र पीयूष कुमार, अमित सिंह रहे, निबंध प्रतियोगिता के विजेता अभिषेक धाकड़, गोविंद धाकड़, अमित सिंह रहे, पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता
जयकुमार धाकड़, अभिषेक धाकड़, पीयूष कुमार रहे। इन सभी प्रतिभागियों को सीएमओ द्वारा पुरुस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment