Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 25, 2021

गहोई वैश्य महिला मण्डल द्वारा मनाया गया बसंतोत्सव


शिवपुरी
। गहोई वैश्य महिला मण्डल की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे ने समस्त कार्यकारिणी सहित बसंती साडि?ों में सजधज कर बसंत पंचमी त्यौहार मनाया। कार्यक्रम स्थानीय राघवेंद्र नगर कालोनी में कार्यकारिणी सदस्या मंजू मनोज सोनी के निवास स्थान सुशीला सदन में धूमधाम और आकर्षक  कान्हा एऔर सरस्वती माता के भजनों एवं गेम्स खिलाकर एनृत्यों के साथ एरंग दे बसंती चोला जैसे राष्ट्रीय गीतों को सामूहिकता के साथ गा कर एझूमकर नांचकर बसंतोत्सव त्यौहार मनाया। 

कार्यक्रम से पूर्व मां सरस्वती एवं राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त की तस्वीरों पर फूल माला, पहिनाकर, दीप प्रज्वलित कर अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित गेम्स मे प्रतिभागियों मे बसंती थीम मे सुमन बरसैंया, पंक्चुअलिटी मे रेखा कंदेले, हाऊजी मे प्रथम शोभा सेठ, द्वितीय गीता मोर, तृतीय उमा बिलैया विजेता रही, सभी विजेताओं को महिला मण्डल अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे द्वारा पुरस्कार प्रदान किए। गए। 

कार्यक्रम मे शामिल होने बाली महिला मण्डल पदाधिकारियों मे अनीता सेठ, सुनीता कनकने, नीलमगेडा, शोभा चऊदा, उमा बिलैया, तरूणा नीखरा, रजनी बिलैया, अंजना नौगरैया, सुमन बरसैंया, मंगला सेठ, शोभा सेठ, अंजू चौधरी, सीमा बडेरिया, मेघा बडेरिया, प्रीति पहारिया, रेखा कंदेले, ज्योति बिलैया, गीता मोर, मंजू सोनी, रामदेवी बडकुल, आराधना बिलैया शामिल रही। कार्यक्रम के अन्त मे स्वल्पाहार के साथ महिला मण्डल सचिव तरूणा नीखरा ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शित किया।

No comments:

Post a Comment