Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 19, 2021

वन्य प्राणियों का मांस विक्रय करने वाले पांच आरोपी वन विभाग के हत्थे चढ़े


पका हुआ मांस व प्रयोग में किए हथियार किए जब्त

शिवपुरी- वन परिक्षेत्राधिकारी सतनबाड़ा इन्द्र सिंह धाकड़ को जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि बीते 18 फरवरी को दोप.3 बजे ग्राम अंगुली चक्क नरवर के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा वन्य प्राणी का ताजा कटा हुआ मांस बेचा एवं पकाया जा रहा है। सूचना के आधार पर इन्द्र सिंह धाकड़ परिक्षेत्राधिकारी सतनबाड़ा द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शिवपुरी, वन मण्डलाधिकारी शिवपुरी एवं उप वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी को उक्त घटना के संबंध में अवगत कराते हुए उनसे निर्देश प्राप्त किये गये एवं अपने अधीनस्थ स्टॉफ परिक्षेत्र सहायक नरवर एवं अन्य वन अमले को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान अंगुली चक्क नरवर पहुंचे वहां दो व्यक्ति मिले जिन्होंने अपना नाम वीरेन्द्र पुत्र लखन सिंह कुशवाह उम्र 30 वर्ष निवासी अंगुली चक्क नरवर एवं वीकेश कुशवाह पुत्र नारायण सिंह कुशवाह उम्र 26 वर्ष निवासी अंगुली चक्क के पूछताछ की गई 

तो उन्हेांने बताया कि उन्होंने खाने के उद्देश्य से सांभर का मांस खरीदा है और वह मौके पर मिले व्यक्तियों के घ्ज्ञक्र की तलाशी ली गई तो लोहे की कढ़ाई में सांभर का पकता हुआ मांस मिला, जिसे बैजनाथ कुशवाह पुत्र नारायण कुशवाह उम्र 35 वर्ष निवासी कठैगरा एवं अर्जुन सिंह कुशवाह पुत्र लखन सिंह कुशवाह उम्र 40 वर्ष निवासी अंगुली चक्क नरवर पका रहे थे, मौके पर मांस काटने में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, चाकू एवं हंसिया जिस पर मांस लगा हुआ, जब्त किया गया, घर की तलाशी लेने पर आरोपियों द्वारा छुपा कर रखा गया 1.50 किग्रा सांभर का मांस एवं मौके पर मांस पकाने वाले बर्तन जब्त किये गये।
आरोपी वीरेन्द्र कुशवाह की निशानदेही पर ग्राम खोडऩ के पास हर्सी डैम डूब क्षेत्र राजस्व क्षेत्र जो जिला ग्वालियर में आता है के किनारे पहुंचे तो मौके पर एक टपरा बना हुआ था,

 जिसमें रतन लाल सिंह मोंगिया नामक व्यक्ति मिला, जिसे वीरेन्द्र कुशवाह द्वारा पहचान कर बताया गया कि इसी व्यक्ति से सुबह 10 बजे सांभर का मांस खरीदा था वन अमले द्वारा टपरे में तलाशी के दौरान एक थैला मिला, जिसमें शिकार में उपयोग होने वाली सामग्री रांग, पोटास के छर्रे एवं बारूद की सीसी लोहे एवं पत्थर के छर्रे चाकू बड़ा छुरा एवं सूअर के बाल मिले, जिन्हें जब्त किया गया तथा टपरे के पास ही एक पेड़ के नीचे सांभर की कटी हुई टांगे एवं पूछी मिली एवं पेड़ के पास में एक ही सांभर का पुराना सर एवं टांगे भी मिली तथा पेड़ के ऊपर ताजा कटा हुआ सांभर का सिर प्राप्त हुआ। 

आरोपी रतन लाल मोंगिया से पूंछने पर उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि दोनों सांभरों का शिकार उसके द्वारा किया गया। इसी क्रम में शुक्रवार 19 फरवरी को पुन: वन परिक्षेत्र अधिकारी सतनबाड़ा के हमराह अन्य स्टॉफ द्वारा वन्य प्राणी संाभर के शिकार में गिरफ्तार किये गये आरोपी रतन लाल मोंगिया की निशानदेही पर सुबह 9 बजे घटनास्थल उसके डेरे पुन: तलाशी ली गई तो वहां पर सांभर की खाल एवं खून से सनी मिट्टी व पत्थर मिले पास ही पास के सरसों के खेत में पुराने शिकार (सांभर) की खाल एवं झाडिय़ों में तलाशी लेने पर बंदूक का बट जब्त किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पी.ओ.आर.प्रकरण क्रं.669/3 दिनांक 18.02.21 दर्ज किया जाकर आरोपियों माननीय न्यायालय करैरा में प्रस्तुत किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment