Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 22, 2021

शिवाजी महाराज का जीवन देता है युवाओ को प्रेरणा: आशुतोष


महाराष्ट्र समाज द्वारा गणेश मंदिर  शिवपुरी में मनाई गई शिवाजी जयंती

शिवपुरी-छत्रपति शिवाजी महाराज की 391 वी जयंती महाराष्ट्र समाज शिवपुरी द्वारा स्थानीय गणेश मंदिर पर व्याख्यान माला के रूप में मनाई गई, जिसमे मुख्य वक्ता साहित्य परिषद शिवपुरी के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने विचार व्यक्त किये।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आशुतोष शर्मा ने कहा शिवाजी महाराज का सम्पूर्ण जीवन युवाओ को प्रेरणा देता है, राष्ट्रधर्म को परिवार से ऊपर रखते हुए देश को सर्वोच्च मानते हुए जीवन जीने की प्रेरणा शिवाजी महाराज के जीवन से प्राप्त होती है। जीजा माँ के संस्कारों, गुरु कोण देव से शस्त्र शिक्षा और समर्थ रामदास से सम्पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को सार्थक बनाने वाले हिंदवी स्वराज्य के अधिष्ठाता शिवाजी महाराज युग पुरूष थेएशिवाजी राव भोंसले से छत्रपति शिवाजी महाराज बनने तक कि अमर गाथा में त्याग, शौर्य, बुद्धिमत्ता का अनुपम उदाहरण देखने को मिलता है। शिवाजी महाराज ने 14 वर्ष की आयु में जो शपथ ली थी उसे न सिर्फ  पूर्ण किया बल्कि सर्वोच्च आदर्श स्थापित कर दिखाया, महज 50 वर्ष की आयु में संसार से विदा लेने से पूर्व महामना ने कई कलंक मिटा राष्ट्रधर्म को प्रस्तुत जीवन से किया। इस अवसर पर दिलीप सिधोरे, दिवाकर चितले ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर दिवाकर चितले, श्रीकांत नेवालकर, संजय वांगीकर, अविनाश जावडेकर, शरद जावडेकर, नितिन मंदसौरवाले, राहुल डेंगले, महादेव फोकत, हरीश शिधोरे, हिमांशु गोहदकर, दिलीप शिधोरे, वंदना वांगीकर, सौ दर्शिता शिधोरे, रंजना नेवालकर, लता मंदसौरवाले, अश्विनी शिधोरे, सुगंधा, शेगावकर तथा अन्य समाज बन्धु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment