Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 17, 2021

श्री नेमीनाथ जैन अतिशय क्षेत्र उरवाहा में पंचकल्याण महोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न


शिवपुरी
-1008 श्री नेमिनाथ जैन अतिशय क्षेत्र उरवाहा नरवर पर नवीन निर्मित 1008 श्री मुनिसुब्रतनाथ तीस चोंबीसी जिनालय का पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम पण्पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशिर्वाद एवं मुनि श्री 108 सुब्रतसागर जी महाराज के सानिध्य में  7 मार्च से 12 मार्च तक होने जा रहे पंचकल्याणक महोत्सव के मुख्यपात्रो का चयन प्रतिष्ठाचार्य श्री बाण्बण् संजय भैया जी मुरैनाए श्री बाण् बण्अंशु भैया जी कोलारस के द्वारा निम्न पदों पर निम्न लोगो को बोलियों के माध्यम से चयन किया गया कार्यक्रम में श्री कुलदीप जैन जी एडीजे ग्वालियरए एवं श्रीमती रुचि अग्रवाल तहसीलदार नरवर उपस्तिथ रहे।

पात्रो का चयन ध्वजारोहण कर्ता महावीर प्रसाद वेदप्रकाश चंद्रप्रकाश सूरजमल जैन आमोल वाले, भगवान के माता पिता शंकरलाल श्रीमती विमला देवी जैन ईशागढ, सौधर्म इन्द्र. पवनकुमार श्रीमती प्रगति जैन ढिलवरिया, धन कुबेर. राजेश कुमार श्रीमती इंदिरा देवी जैन लोहे वालेए महायज्ञ नायक. गोपाल दास श्रीमती नंदा जैन लोहिया परिवार, राजा श्रेयांस. अशोक चंद श्रीमती विद्या देवी जैन सर्राफ परिवार, राजा शोम दीपक कुमार श्रीमती टीना जैन आमोल वाले, भरत चक्रवर्ती. योगेश कुमार श्रीमती एकता जैन देवा शूटिंग, बाहुबली हरीशचंद्र श्रीमती मंजू देवी जैन ढिलवारिया, ईशान इंद्र.चंपालाल श्रीमती लीला देवी जैन सर्राफ, सनद कुमार राजमल श्रीमती अंशु देवी जैन ढिलवरिया, महेंन्द्र इन्द्र ऋ षभ कुमार श्रीमती शोभा देवी जैन गोलालारे, महामंड़ेश्वर. अरुण कुमार श्रीमती लक्ष्मीदेवी जैन अमोल वाले, अनिल कुमार श्रीमती संपत देवी जैन केरुआ वाले, मनीष कुमार माधुरी देवी जैन अमोल वाले, मुकेश कुमार श्रीमती पुष्पा देवी जैन काली पहाड़ी वाले, महाइन्द्र भरत कुमार श्रीमती प्रीति जैन सर्राफ, पलाश कुमार श्रीमती मेघवर्षा जैन साक्षी साड़ी, वीरेन्द्र कुमार श्रीमती जमुनादेवी जैन ढिलवारिया, अतुल कुमार श्रीमती भारती जैन लोहिया आदि का चयन किया गया कार्यक्रम में नरवर मगरौनी आमोल एवम बाहर से आये हुए सभी धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित हुए कार्यक्रम उपरांत सभी ने वात्सलय भोजन किया।

No comments:

Post a Comment