शिवपुरी- जिला पुलिस शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन मे पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में महिलाओं एवं बालिकाओं पर घटित होने गंभीर अपराधों की विवेचना में होने बाली त्रुटियों, परिणाम एवं समाधान विषय पर मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में एडीजे विशेष न्यायाधीश शिवपुरी श्रीमती सिद्धि मिश्रा एवं डीपीओ शिवपुरी संदीप गुप्ता द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को विवेचना के महत्वपूर्ण तथ्यों संभावित गलतियों एवं उनके समाधान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को सीएम हेल्पलाईन एवं महिला संबंधी अपराधों में ज्यादा से ज्यादा विधवत एवं त्रुटि रहित निकाल करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एडीजे विशेष न्यायाधीश शिवपुरी श्रीमती सिद्धि मिश्रा एवं डीपीओ शिवपुरी संदीप गुप्ता, अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, जिला वैज्ञानिक अधिकारी एच.एस.बरहदिया तथा समस्त अनुभागों के एसडीओपी रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment