शिवपुरी- भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी सेनानायक रहे वीर तात्या टोपे के शिवपुरी स्थित ऐतिहासिक समाधि स्थल को उनकी अंतरराष्ट्रीय गरिमा के अनुकूल विकसित किए जाने संबंधी मांग लोकसभा में उठाई गई।
गुना संसदीय लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ.के.पी.यादव ने सदन में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल से शिवपुरी, मध्यप्रदेश स्थित वीर तात्या टोपे जी के समाधि स्थल को केन्द्रीय संग्रहालय अनुदान योजना के माध्यम से विकसित करने का आग्रह करते हुए कहा कि महायोद्धा की स्मृतियों को जीवन्त बनाए रखने हेतु उनकी समाधि स्थल को राष्ट्रीय संग्रहालय का स्वरूप दिया जावे जिससे उसे पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सके व क्षेत्रीय लोक कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने हेतु मंच मिल सके।
संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान समाधि स्थल के विकास के लिए प्रयासरत आर्यावर्त सोशल फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से राष्ट्रीय महत्व के स्थल के विकास संदर्भित चर्चा कर ज्ञापन सौंपा था। फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन कुमार शर्मा ने उक्त संदर्भित सदन में मांग उठाए जाने हेतु सांसद को धन्यवाद प्रेषित किया है।
No comments:
Post a Comment