Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 7, 2021

सहकारिता कर्मचारी महासंघ ने सांसद डॉ.के.पी.यादव को हड़ताल के दौरान सौंपा ज्ञापन


ज्ञापन के माध्यम से बताई अपनी समस्याऐं, सांसद ने दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन

शिवपुरी-सहकारिता कर्मचारी महासंघ की लंबित मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल की जा रही है। इस दौरान अपनी समस्याओं के संदर्भ में सहाकारिता कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुशवाह, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, महासचिव राजकुमार शर्मा व कोषाध्यक्ष रविशंकर धाकड़ के नेतृत्व में एक ज्ञापन शिवपुरी प्रवास पर आए क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव को सौंपा। 

इस ज्ञापन में सहकारिता कर्मचारियों ने बताया कि सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल के कारण किसानों के पंजीयन बंद हो गए, राशन दुकानों से राशन मिलना बंद हो गया, कर्मचारी महासंघ की प्रमुख मांग है कि सहकारी समितियों के प्रभारी, प्रबंध, सहायक प्रबंधक, विक्रेताओं, लेखपाल, लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, भृत्य, चौकीदार को शासकीय कम्रचारी घोषित कर मप्र सरकार के कर्मचारियों की भांति वेतन मिले, भत्ते व बीमा एवं अन्य सुविधाओं दी जावे, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस)में शासन द्वारा जो राशन काटा गया है उसे तुरंत आवंटन जारी किया जावे एवं प्रपशासन द्वारा कर्मचारियों पर मामले दर्ज किये है उन्हें वापिस लिया जावे, संस्थाओं का पीडीएस कमीशन कई वर्षों से भुगतान नहीं किया वह प्रत्येक माह में किया जावे, गेहूं, चना, सरसों, धान, बाजरा आदि उपार्जन कार्य का कमीशन, प्रासंगिक व्यय जो कई वर्षों से भुगतान नहीं किया गया जिसे तुरंत भुगतान के आदेश प्रसारित किये जावे, कांग्रेस शासनकाल में विधानसभा प्रश्र उठाकर 2013 से 2019 के मध्य जो कर्मचारियों की भर्ती की गई थी उन्हें भाजपा के कार्यकर्ता बताकर उन्हें सेवा से पृथक कर दिया गया है जिससे उन्हें भरण-पोषण की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है। 

इन सभी मांगों को लेकर सहकारिता कर्मचारी महासंघ के द्वारा सर्किट हाउस पहुंचकर सांसद डॉ.के.पी.यादव को ज्ञापन दिया गया साथ ही मांगे ना मानी जाने पर संपूर्ण जिले में मुख्यमंत्री अन्न उत्सव योजना का भी बहिष्कार किए जाने की बात कही गई व महासंघ द्वारा अवगत कराया गया किहमारी मांगों अगर नहीं माना गया तो आगामी आंदोलन उग्र होगा एवं कोई भी चके दुकान, सहकारी संस्था नहीं खुलेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाह, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी, महासचिव राज कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रवि शंकर धाकड़, राजू बाथम, राकेश भार्गव, दीपक गौड़, बृज नामदेव, निर्मल जैन, योगेश तिवारी, अजय भार्गव, विनोद अवस्थी, उदल सिंह, वकील सिंह गुर्जर, शिवदयालधाकड़ आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment