Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 16, 2021

ब्राह्मण समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन के पंजीयन आठों विकास खण्डों में जारी


कार्यक्रम की भव्यता को लेकर ब्राह्मण परिचय सम्मेलन समिति जिले भर में कर रही है भ्रमण

शिवपुरी-सामाजिक कार्यों को बल प्रदान करते हुये ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन समिति कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिये जिले भर में भ्रमण कर विप्र बंधुओं को जोडऩे का काम कर रही है। ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन के पंजीयन शिवपुरी जिले के आठों विकास खण्ड़ों में जारी हैं। विप्र बंधु विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के पंजीयन अपने अपने विकास खण्डों में भी करा सकते हैं।
सर्व ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन समिति के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा एंव प्रवक्ता राजकुमार सड़ैया ने संयुक्त रूप से वताया कि ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन के पंजीयन आठों विकास खण्ड़ों मे जारी हैं। साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों से भी पंजीयन हो रहे हैं। 

समिति के सक्रिय सदस्यों में राकेश विरथरे, हरिवल्लभ पाण्डे, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, रामगोपाल शर्मा, सन्तोष शर्मा, महेन्द्र शर्मा, हरगोविन्द शर्मा,विनोद मुदगल, महावीर मुदगल, घनश्याम शर्मा द्वारा शिवपुरी शहर के वार्डों के अलावा जिले के धौलागढ़, बैराड़, भटनावर, पोहरी, कोलारस, रन्नौद, खतौरा, बदरवास एंव कराहल आदि स्थानों पर भ्रमण कर समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने का अनुरोध किया जा है। साथ ही करैरा, नरवर, मगरौंनी, पिछोर, खनियांधाना भ्रमण प्रस्तावित है। सभी पंजीकृत युवक एवं युवतियों का परिचय पत्रिका में भी प्रकाशित होगा। 

पंजीयन हेतू शिवपुरी में ब्राह्मण समाज के जिला कार्यालय एमएम हॉस्पिटल के पास राकेश विरथरे एवं महेन्द्र शर्मा एंव मोबाईल नम्बर 8269981515 पर पंजीयन के साथ साथ पोहरी किशन जैमिनी 7000621943 बैराड़ प्रदीप त्रिवेदी 7000670995 बदरवास में अजय शर्मा 9399671260 मुकेश शर्मा, गोविन्द अवस्थी, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, विजय दांतरे कोलारस में संजीव पाराशर 8871071466 नीरज खैमरिया, अरूण शर्मा मेडीकल स्टोर जगतपुर, डॉ. राजेश भार्गव, खतौरा केशव शर्मा 8827622581 संजीव शर्मा सोनू, लुकवासा में डॉ. गोपाल दण्डौतिया 9425747866 पिछोर में रामकृष्ण पाराशर धुआंधार 9425430311 संजीव शर्मा, संजीव पुरोहित, हृदेश पाठक, नरवर में जयप्रकाश पाठक 9165422295 संतोष शर्मा, मगरौंनी में ब्रजेश शर्मा 9893717672 संतोष दुवे, करैरा में रवि भार्गव 9131657255, संतोष शर्मा दद्दा, रन्नौद विपिन शर्मा 9755471387, अवध वोहरे, भीम बोहरे, खनियांधाना राजेश पाण्डे 9926517417, चन्द्रशेखर पुरोहित, अनिल पाण्डेय, कराहल परमानंद शर्मा 9893939297, योगेश मुदगल, भगवत दीक्षित, जितेन्द्र मुदगल धौलागढ में पं. शम्भू पाराशर एवं समिति पदाधिकारियों से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment