दाऊ हनुमंत सिंह स्मृति में आयोजित हुई दौड़शिवपुरी-दाऊ हनुमंत सिंह जी द्वारा अपने जीवन काल में हरदम विकास के लिए काम किया है आज वह हमारे बीच नहीं हैं पर उनके द्वारा क्षेत्र में जो भागीरथी पानी की बह रही है जिससे क्षेत्र में खुशहाली देखी जा रही है विकास नवयुवक समिति द्वारा एक नई पहल उनकी स्मृति में संभाग स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय कार्य है सभी लोगों को दाऊ हनुमंत सिंह की स्मृति में जिलेभर में इस प्रकार आयोजन करना चाहिए। उक्त उद्गार व्यक्त किए पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह ने जो स्थानीय मनपुरा में गत दिवस स्थानीय ग्राम सिरसौद पिछोर रोड़ पर आयोजित विकास नव युवा समिति मनपुरा के संभाग स्तरीय 3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूप किशोर वशिष्ठ द्वारा की गई, विशिष्ट अतिथि के रुप में करैरा विधायक प्रागी लाल जाटव, शिवप्रताप कुशवाह, विजय सिंह चौहान, कुमारी शिवानी राठौर पिछड़ा वग्र महिला कांग्रेस अध्यक्ष, आलोक शुक्ला, उषा लोधी, विधायक प्रतिनिधि हरि सिंह कुशवाह, मुन्ना राजा चौहान, लक्ष्मण सिंह मोजपुरिया, पुष्पेंद्र चौहान सरपंच टोडा, अतुल पहाडयि़ा सरपंच मनपुरा, परमानंद कनकने, वीर सिंह लोधी सरपंच उमरी कला, सालिगराम कुशवाह, मानसिंह फौजी, सूर्यकांत पांडे, अतर सिंह लोधी सरपंच सिरसोद, कल्याण सिंह सरपंच घसाराई उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा दाऊ हनुमंत सिंह जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया, समिति अध्यक्ष शंकर कुशवाह विवेक मिश्रा सुशील सोनी, मृत्युंजय कुशवाह, बसंत श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र चौहान, लवली श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रूपकिशोर वशिष्ठ समाजसेवी द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा गया है कि दाऊ एक न्याय प्रिय नेता थे। समिति अध्यक्ष शंकर कुशवाह ने कहा है कि दाऊ साहब हमारे बीच नहीं है हैं पर उनके बताए हुए रास्ता हमारे बीच है हम लोगों को उन पर चलकर विकास के काम का बीड़ा उठाना होगा। शिवानी राठौर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा कहा गया है कि आज बातों की नहीं काम की आवश्यकता है, पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह चौहान द्वारा श्रद्धेय के.पी.सिंह कक्काजू से आग्रह करते हुए कहा गया है कि एयर नदी जो अभी तक डैम बनने के लिए प्रस्तावित है उसका कार्य बंद पड़ा हुआ है उस काम को भी आगे बढ़ाया जाए जिससे कई ग्राम लाभान्वित होंगे। श्री चौहान द्वारा कहा गया है कि दाऊ हनुमत सिंह की स्मृति में विकास नवयुवक समिति मनपुरा द्वारा जो संभाग स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है मैं समिति का बहुत-बहुत आभारी हूं उषा लोधी प्रागी जाटव विधायक द्वारा भी अपने विचार रखे गए दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम राहुल जाटव को रूपये 3100 द्वितीय विकास सिकरवार को 2100 रुपए एवं तृतीय मिलन यादव को 1100 रुपए अलावा अन्य 7 रवि डीमा, कमोद सिंह बघेल, देवेंद्र पाल, हरि निवास दुबे, सतेंद्र पाल, वीरन बघेल, अंकेश पाल प्रतिभागियों को शील्ड प्रमाण पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सोनी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन विवेक मिश्रा ने किया। मुख्य रूप से राजकुमार जैन, बालिक दास पूर्व जनपद अध्यक्ष करैरा, रामदास बघेल पूर्व जनपद अध्यक्ष पिछोर, बृजेश शर्मा, मुलायम सिंह परिहार, सुरेश कुशवाह, दिनेश कुशवाह, राजेश चौहान, रमेश कुशवाह, अजय चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment