Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 2, 2021

वार्ड बॉय को नहीं मिला वेतन, बैठे धरने पर


शिवपुरी
। मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के वार्ड ब्वॉय को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। नाराज वार्ड ब्वॉय सोमवार की सुबह मेडिकल कॉलेज के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वार्ड ब्वॉय का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी चार महीने का वेतन नहीं मिल पाया है। स्थिति यह है कि बिना वेतन के परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।

वार्ड ब्वॉय रोशन का कहना है कि वेतन नहीं मिलने हर बार आश्वासन दिया जाता है। सात दिन की कहकर आज चार महीने हो चुके हैं। ड्यूटी के लिए घर से बाइक लेकर आते हैं। वेतन नहीं मिलने से पेट्रोल खर्च के लिए तरस गए हैं। मेडिकल कॉलेज में करीब 25 वार्ड ब्वॉय कार्यरत हैं। सभी का लगभग 8 लाख रुपए का वेतन नहीं मिला है। मेडिकल कॉलेज के कुछ वार्ड ब्वॉय जिला अस्पताल और बाकी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देते हैं। कुल मिलाकर वेतन को लेकर बार बार की जा रही अनदेखी से खफा होकर वार्ड ब्वॉय को धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है। धरने पर बैठे वार्ड ब्वॉय को समझाने सुपरवाइजर आए, लेकिन वार्ड ब्वॉय काम पर लौटने के लिए राजी नहीं हुए हैं।

No comments:

Post a Comment