शिवपुरी-नरवर नगर के नारायण सिंह गुजेला (मनोज) का कांग्रेस पार्टी संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव ने जनपद पंचायत नरवर हेतु अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। नारायण सिंह गुजेला अपने छात्र जीवन से ही लोगों की समस्याओं को उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने में माहिर रहे हैं। छात्र राजनीति से सक्रिय रहे नारायण सिंह गुजेला ने आम जनता की बात को प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य आरंभ से ही किया है।
कांग्रेश पार्टी में उनके बढ़ते समर्पण और युवाओं व बुजुर्गों में बढ़ती लोकप्रियता से प्रभावित होकर करैरा के लोकप्रिय विधायक प्रागीलाल जाटव ने अपना प्रतिनिधि बनाया है जिससे युवाओं और बुजुर्गों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। नारायण सिंह गुजेला ने विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर करेरा के लोकप्रिय विधायक प्रागीलाल जाटव एवम पूर्ब विधायक लाखनसिंह बघेल का आभार जताया है।
नारायण सिंह गुजेला के जनपद पंचायत नरवर के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर कल्लूराम कुशवाह ब्लॉक अध्यक्ष, साबिर खान, गिर्राज माहेश्वरी, शाहजाद खान, बनवारी लाल बघेल, गोपाल बघेल, माधो सिंह गुर्जर, डॉ.कालूराम कुशवाह जिला पंचायत सदस्य, हरी सिंह बघेल, थान सिंह बघेल, दीनदयाल जाटव, धर्मेंद्र कुशवाह, कमलसिंह कुशवाह, पीतम कुशवाह, गोबिंद कुशवाह, नारायण कुशवाह, सुरेंद्र कोली, केदार रावत, संजय गुर्जर, मनीष कुम्भकार, हबीब खान, सुनील भगत, मनमोहन माथुर सहित समस्त कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दीं हैं।
No comments:
Post a Comment