Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 2, 2021

पर्यटक स्वागत केंद्र पर मृत मिला पक्षी


शिवपुरी
। शहर के छत्री रोड पर स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र पर मंगलवार की सुबह के समय एक पक्षी मृत अवस्था में मिला। मामले को लेकर सुबह मॉर्निंग वॉक करने आने वाले लोगों ने पशु स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाईन पर संपर्क कर सूचित किया और पूर्ण जानकारी देकर मृत पक्षी को शीघ्र ले जाने की बात कही। जिस पर पशु स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की सूचना पर बर्ड फ्लू की संभावना को ध्यान में रखते हुए मौके पर ही टीम को भेजा जहां पीपीई किट पहने टीम के सदस्य के द्वारा मौके पर पहुंचकर मृत पक्षी के स्थान को पहले सेनेटाईज किया गया तत्पश्चात उसे एक पॉलीथिन में लेकर पशु चिकित्सा टीम ने लैब के लिए सैम्पल भेजे। बता दें कि इस घटना की सूचना तत्काल ही वहां जब टीम के द्वारा दी गई तब मौके पर सुरक्षा साधनों के साथ पहुंची और मृत पक्षी को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा।

No comments:

Post a Comment