Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 8, 2021

वैश्य महासम्मेलन के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर, 51 यूनिट का रखा गया लक्ष्य


शिवपुरी
- जिला चिकित्सालय के रक्तकोष की पूर्ति हेतु समाजसेवी संस्था वैश्य महासम्मेलन जिला शिवपुरी के द्वारा स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर की शुरूआत वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष चौधरी हरिओम जैन, युवा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, जिला प्रभारी अजीत अग्रवाल ठेईया सहित अन्य पदाधिकारियों में रमन अग्रवाल, विकास गोयल, प्रांशुल अग्रवाल आदि ने मिलकर सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्जवलन किया तत्पश्चात रक्तदान शिविर प्रारंभ हुआ। 

यहां रक्तदान के प्रति रक्तदाताओं में उत्साह देखने को मिला जिसका परिणाम रहा कि वैश्य महासम्मेलन द्वारा 51 यूनिट रक्तदान करने का जो लक्ष्य तय किया गया था उसे लेकर जिला चिकित्सालय के रक्तकोष की रक्तपूर्ति हेतु 35 यूनिट में ही रक्त की अनुपलब्धता बताई गई जिसे ध्यान में रखते हुए शेष रक्तदाताओं के द्वारा आगामी समय में जिला चिकित्सालय में रक्तदान कराया जाएगा ताकि जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके साथ ही अन्य लोगों को यह संदेश दिया गया कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान कर अन्य लोगों को जीवन दान देने का कार्य करें। वैश्य महासम्मेलन के इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर वैश्य महासम्मेलन के युवा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा द्वारा उपस्थित सभी रक्तदाताओं व वैश्य महासम्मेलन के समस्त पदायिधकारी व सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment