शिवपुरी-एनसीसी कैडेट का जीवन पूर्णता अनुशासित होना चाहिए जिससे समाज के अन्य वर्ग के लोग भी उनसे सीख प्राप्त करें ऐसा 35 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह ने आज से प्रारंभ हुए एटीसी कैंप के ओपनिंग एड्रेस में कही तथा कैंप में पूर्ण अनुशासित रहते हुए आगामी परीक्षा की तैयारी करने हेतु कैडेटों को प्रोत्साहित किया कोविड-महामारी के कारण कैंप की अवधि घटाकर पांच दिवसीय की गई है उक्त कैंप थर्टी फाइव बटालियन छतरी रोड स्थित प्रांगण में प्रारंभ हुआ है जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के लगभग एक सैकड़ा कैडेट उपस्थित हो रहे हैं, बी परीक्षा हेतु उक्त कैंप तीन दिवसीय रहेगा तथा सी परीक्षा हेतु उक्त कैंप पांच दिवसीय रहेगा।
कैंप की कुल अवधि 14 फरवरी से 18 फरवरी तक रहेगी जिसमें कैडेटों को विभिन्न एनसीसी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया जावेगा। कैंप का समय प्रात: 8 से सायं 5 बजे तक रहेगा। कैंप उद्घाटन के अवसर पर 35 बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपक सांगी, सूबेदार मेजर जय राम जाट, बीएचएम लखबीर सिंह, सूबेदार कुलविंदर, एल रमेश नायब सूबेदार, जसविंदर सीएचएम, अरविंद कुमार मुथप्पा, सुखविंदर सिंह नायक, मंगल सिंह तथा बटालियन के सिविल स्टाफ लेखापाल राजेंद्र रजक, आशीष अली, नरेंद्र बसैया के साथ-साथ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना तथा केयरटेकर किरण मेहरा भी उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment