सीधी बस हादसे के बाद चेता जिला परिवहन विभागशिवपुरी-मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर शिवपुरी जिले में जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में बुधवार के दिन आरटीओ श्रीमती मधु सिंह ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अपने परिवहन विभाग के द्वारा बसों के चैकिंग को लेकर अभियान चलाया जिसमें कई ऐसे वाहन जो कागजात पूरे नहीं थे कई ऐसे वाहन जिसमें फस्र्ट एड नहीं था कई ऐसे वाहन जो परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे थे। ऐसे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई और एक वाहन को राजसात करने की कार्यवाही भी हुई।
जिला परिवहन विभाग द्वारा बसों की चेकिंग के लिए बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया और बिना परमिट चलने वाले वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही की गई। साथ ही चालानी कार्यवाही भी की गई। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह ने बताया कि बुधवार को अभियान चलाकर यात्री बसों की चेकिंग की गई जिसके तहत 21 बसों पर चालानी कार्यवाही कर 29 हजार 500 रुपये का राजस्व वसूला गया।साथ ही बिना परमिट के चलने पर एक वाहन को जप्त भी किया गया है।
No comments:
Post a Comment