मिस्टर, मिस, मिसेज शिवपुरी को मिले अवार्ड, साथ ही नृत्य व गायन में भी मीले अवार्डशिवपुरी। शहर में फैशन मॉडल व डांस कार्यक्रम का आयोजन ओमकार इवेंट के राम गुप्ता व एकता शर्मा द्वारा किया गया। जिसमे सभी प्रतिभागियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया विजेताओ को ओमंकार इवेंट व सहयोगियों द्वारा सम्मानित कर उपहार व प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
कार्यकम में ओमकार इवेंट के राम गुप्ता द्वारा विशेष अतिथि ला.अशोक ठाकुर, समाजसेवी श्रीमती विभा रघुवंशी व श्रीमती शोभा पुरोहित, कैरियर ग्लो इंस्टिट्यूट डारेक्टर एकता शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डांस दादा राहुल शर्मा टीवी रिअलिटी फेम,डॉ नेहा गोयल मॉडल, एक्ट्रेस ने निर्णायक की भूमिका अदा की। मंच संचालन आदित्य शिवपुरी व सुनीता भदौरिया द्वारा पुरुस्कार वितरण में सहयोग किया गया।
मीडिया अवार्ड में निशी भार्गव व साथ अन्य पत्रकारिता क्षेत्र के सम्मानीय पत्रकारों अजयराज सक्सेना, माणिका शर्मा, लालू शर्मा, राजू शर्मा, पवन भार्गव, मोनू नामदेव, सेफी खान, राजू ग्वाल आदि शाििमल रहे। कार्यक्रम में सहयोगी संस्थओं में कैरियर ग्लो इंस्टीट्यूट, निष्का सेल्स, इम्प्रेशन किड्स, गल्र्स वियर, सोनिया ब्यूटी पार्लर, मंगल प्रीमियम टी, ब्रेड चीज स्टोरीज, वरुण डिजिटल, ब्राइट गिफ्ट, आर.जे.डांस, होटल ठाट बाट, होटल ग्रीन व्यू, एमपी 33 कैफे का योगदान रहा।
इसके साथ ओमकार इवेंट कार्यक्रम में विशेष सहयोग पंकज बुंदेला, गगन लाक्षाकार, कान्हा कुशवाह, शिवम चौधरी, आनंद रावत, ललित, भरत, कपिल शर्मा का रहा। अंत में सभी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन ओमकार इवेंट्स के डायरेक्टर राम गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment